19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्रेड हार्ट चौथी बार विजेता

सरोजा अय्यर अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट झुमरीतिलैया : स्थानीय सीएच स्कूल के मैदान में सोमवार को टीम सरोजा अय्यर अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेकेट्र हार्ट स्कूल बनाम मेरेडियन स्कूल के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरेडियन एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 58 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी सेक्रेट हर्ट […]

सरोजा अय्यर अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

झुमरीतिलैया : स्थानीय सीएच स्कूल के मैदान में सोमवार को टीम सरोजा अय्यर अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सेकेट्र हार्ट स्कूल बनाम मेरेडियन स्कूल के बीच खेला गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरेडियन एकेडमी ने सभी विकेट खोकर 58 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी सेक्रेट हर्ट स्कूल की टीम ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस प्रकार सेक्रेट हर्ट स्कूल लगातार चौथी बार चैंपियन बना.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी हेमंत टोप्पो उपस्थित थे. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां पहले बच्चों के लिए खेल की समुचित व्यवस्था नहीं थी.

लेकिन केडीसीए ने बेहतर मंच प्रदान किया है. वही पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने कहा कि खेल के साथ साथ बच्चे पढ़ाई पर भी ध्यान दें, ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके. इस मौके पर केडीसीए अध्यक्ष सुनील जैन, सचिव प्रदीप छाबड़ा, हरजीत सिंह लाम्बा, कृष्णा बरहपुरिया, राकेश पांडेय, सेक्रेट हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, नवीन कुमार, अशोक दास गुप्ता, जयश्री द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें