Advertisement
हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल को रौंदा
जानकारी लेने पहुंचे पूर्व विधायक अमित कुमार यादव जयनगर: प्रखंड की चेहाल पंचायत अंतर्गत बराकर नदी के किनारे बसा गांव बिहारो में हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन किसानों की फसलों को रौंद डाला. कुछ खा गये और कुछ को तहस -नहस कर दिया. इससे किसानों भारी क्षति हुई है. ग्रामीणो के मुताबिक, बीती रात […]
जानकारी लेने पहुंचे पूर्व विधायक अमित कुमार यादव
जयनगर: प्रखंड की चेहाल पंचायत अंतर्गत बराकर नदी के किनारे बसा गांव बिहारो में हाथियों के झुंड ने आधा दर्जन किसानों की फसलों को रौंद डाला. कुछ खा गये और कुछ को तहस -नहस कर दिया.
इससे किसानों भारी क्षति हुई है. ग्रामीणो के मुताबिक, बीती रात हाथियों को झुंड बिहारो पहुंचा. यहां दशरथ यादव की खलिहान मे रखा डेढ़ सौ बोझा गेहूं, सीता राम यादव के खलिहान में रखे 200 बोझा गेहूं, किसान धानेश्वर यादव के लगभग दस हजार की गेहूं, बैजनाथ यादव व रामधनी यादव तथा महावीर यादव के खेतों में लगी फसलों को खा गये. ग्रामीणों की सूचना पाकर गांव पहुंचे वन विभाग के लोगों ने हाथियों को बराकर नदी के पार खदेड़ दिया.
पहले भी थी दहशत, एक की ली थी जान : पिछले एक माह पूर्व भी इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक था और लोग रतजगा कर रहे थे. इस दौरान हाथियों ने योगियाटिल्हा, सतडीहा, सुगाशाख, डहुआटोल आदि गांवों मे उत्पात मचाया था. सुगाशाख मे करियावां निवासी गुलाब सिंह की जान ले ली थी. हाथियों का निशान बराकर नदी के किनारे बसे गांवों की फसल पर है. फिलहाल लोगों ने गेहूं काटकर खलिहान में रखा है. अब किसानों को गेहूं बचाने की चिंता सताने लगी है.
कार्यशैली में सुधार लाये वन विभाग : अमित : हाथी आने की सूचना पाकर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव बिहारो गांव पहुंचे व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि वन विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार लाये. किसानों को क्षति पूर्ति का मुआवजा दे. मौके पर मुखिया अंजु देवी, कालीचरण यादव, सीता राम यादव, दशरथ यादव, गणेश राणा, विजय यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement