जयनगर : परसाबाद के ग्रामीणों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति से त्रस्त होकर आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों ने बताया कि गत 21 सितंबर को रांची-पटना रोड जाम किया था.
उस समय 16 घंटे विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया था. मगर चार घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली नहीं रहने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. मुखिया महेश राम, पंसस राजकुमार गुप्ता व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि यदि 20 दिन में स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन करेंगे.