Advertisement
पथराव में थाना प्रभारी घायल
माधोपुर व मरचोई के ग्रामीणों में मारपीट, दो अलग-अलग मामले दर्ज सतगावां : होली के दौरान माधोपुर व मरचोई के ग्रामीणों के बीच सकरी नदी में स्नान के दौरान विवाद हुआ. इस दौरान जमकर पथराव किया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार, आरक्षी वीरचंद पासवान बीच बचाव करने में घायल हो […]
माधोपुर व मरचोई के ग्रामीणों में मारपीट, दो अलग-अलग मामले दर्ज
सतगावां : होली के दौरान माधोपुर व मरचोई के ग्रामीणों के बीच सकरी नदी में स्नान के दौरान विवाद हुआ. इस दौरान जमकर पथराव किया गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष कुमार, आरक्षी वीरचंद पासवान बीच बचाव करने में घायल हो गये. बताया जाता है कि स्नान के क्रम में एक गांव के युवक नदी में अश्लील डांस कर रहे थे. माधोपुर के लोगों ने जब उन्हें मना किया, तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया.
अतिरिक्त बल बुलाकर दोनों गुटों को खदेड़ा गया, तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा एक मामला दर्ज किया गया है. इमसें 25 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में माधोपुर निवासी सरयू प्रसाद यादव भी है, जो हाल में जेल से छूटा है.
इसके अलावा सिद्धेश्वर यादव, प्रमोद यादव, योगेंद्र यादव, धनंजय यादव, अजय कुमार सभी माधोपुर निवासी व राहुल कुमार (पिता- भूटन सिंह), राहुल कुमार (पिता- मुकेश सिंह), रजनी सिंह (पिता-अरुण सिंह), राकेश कुमार व पप्पू कुमार (दोनों के पिता- रामरतन सिंह), संजय कुमार, बिट्टू कुमार, पवन कुमार (तीनों के पिता- महेश्वर सिंह), हनुमान उर्फ गलजरा (पिता- मनोज सिंह), खेम कुमार (पिता- कौशल सिंह), अनिल सिंह (पिता- अर्जुन सिंह), नवीन कुमार (पिता- रामाशीष सिंह), अजय कुमार (पिता- छोटन सिंह), बीरेंद्र सिंह (पिता- भागीरथ सिंह), रजनीश कुमार (पिता- नित्यानंद सिंह), रौशन कुमार (पिता- दामोदर सिंह), संटू कुमार (पिता- नांदो सिंह), पप्पू कुमार (पिता- श्यामदेव सिंह) को आरोपी बनाया गया है. दूसरी ओर माधोपुर निवासी सरयू प्रसाद यादव द्वारा मरचोई के युवकों पर आरोप लगाया गया है कि वे लोग नदी में स्नान के दौरान अश्लील डांस कर रहे थे, मना करने पर नहीं माने और मारपीट करने लगे.
इस संबंध में मरचोई के 19 नामजद व छह अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना पाकर एएसपी मणिलाल मंडल, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रामाकांत तिवारी, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार आदि गांव पहुंच जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर मामला को शांत कराया. पदाधिकारियों ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखें, उपद्रवियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement