27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को सौंपे गये 30 शौचालय

प्रबंधन ने बीमार डीवीसी को स्वस्थ बनाने में विस्थापितों का सहयोग मांगा. कहा कि डीवीसी तभी स्वस्थ होगा, जब आप हमें झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी आरएनआर पॉलिसी लागू करने व एसपौंड के निर्माण में सहयोग करेंगे. जयनगर : प्रखंड के ग्राम धरेयडीह स्थित मवि परिसर में डीवीसी एसआइपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर एसआइपी के […]

प्रबंधन ने बीमार डीवीसी को स्वस्थ बनाने में विस्थापितों का सहयोग मांगा. कहा कि डीवीसी तभी स्वस्थ होगा, जब आप हमें झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी आरएनआर पॉलिसी लागू करने व एसपौंड के निर्माण में सहयोग करेंगे.
जयनगर : प्रखंड के ग्राम धरेयडीह स्थित मवि परिसर में डीवीसी एसआइपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर एसआइपी के तहत बनाये गये 30 शौचालयों को ग्रामीणों को सौंप दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया लक्ष्मण यादव व संचालन शमशुल ने किया. उदघाटन डीवीसी के मुख्य अभियंता एमके झा, प्रमुख जयप्रकाश राम व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वागत गीत छात्रा अंशु, अंजली, पूनम, एकल नृत्य गौरी समेत कलावती, प्रियंका, सोनी, प्रदीप, योगेंद्र, कृष्णा, विकास, विमला, काजल आदि ने भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
मौके पर मुख्य अतिथि डीवीसी के मुख्य अभियंता एमके झा ने कहा कि मैं मानता हूं कि समस्याएं हैं, पर इसका एक-एक कर समाधान होगा. उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा. विस्थापित उपलब्ध राशि के अनुरूप योजना बनायें. जरूरत के मुताबिक राशि बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि डीवीसी अभी साढ़े 500 करोड़ के घाटे में चल रही है. बीमार डीवीसी को स्वस्थ बनाने में विस्थापित प्रबंधन को सहयोग करें. डीवीसी तभी स्वस्थ होगा, जब आप हमें झारखंड सरकार द्वारा बनायी गयी आरएनआर पॉलिसी लागू करने व एसपौंड के निर्माण में सहयोग करेंगे.
उन्होंने कहा कि हमें मुनाफा का एक प्रतिशत एसआइपी के माध्यम से गांवों में खर्च करना है, मगर एसपौंड निर्माण नहीं होने के कारण मुनाफा तो दूर घाटे मे चल रही है प्रबंधन. आनेवाले समय मे मेरा काम ही मेरा शब्द बनेगा. अब विस्थापितों के साथ हर माह बैठक होगी. प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि आज तक के वक्ताओं ने डीवीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एकरारनामे का अनुपालन नहीं हो रहा है. गांव के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है. प्रबंधन विस्थापितों को सभी सुविधाएं दें.
कार्यक्रम को उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, करियावां के मुखिया बाला लखेंद्र पासवान, अब्दुल रहुफ, देवनारायण साव, सिद्धेश्वर गिरि, भाजपा नेता सुरेश यादव, पूर्व मुखिया मो सतार, रोजगार सेवक रवि रंजन, पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, पार्वती देवी, अंजु देवी, भाजपा नेत्री मीना साव आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन एसआइपी के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप ने किया. मौके पर एसआइपी डीवीसी के प्रबंधक हरीश प्रसाद सिंह, परियोजना पदाधिकारी कांता सोरेंन, डीजे एम मधुकांत झा, संजीव सिन्हा, सुनील कुमार, विजय कुमार साहा, हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा, एसके धारा, विश्वमोहन गोस्वामी, पंसस बद्री मंडल, कपिल राणा, मो मुश्ताक, विद्यालय सचिव भीखन हजाम, विनोद कुमार रजक, सुरेश कुमार रजक, राम नरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
नहीं आये उपायुक्त, ग्रामीण मायूस: कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा को शामिल होना था.
दोपहर दो बजे तक उपस्थित लोग उनका इंतजार करते रहे. इसके बाद जानकारी दी गयी कि वे किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण इस कार्यक्रम मे शामिल नहीं हो रहे है. इस सूचना के बाद ग्रामीणों में मायूसी छा गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, सिंचाई, रोजगार तथा वंचित गांवों मे शौचालय निर्माण की बात रखी.
30 पूरा, 30 पर काम जारी : स्वच्छ भारत अभियान के तहत धरेयडीह गांव में खुले मे शौच से मुक्त बनाने को लेकर डीवीसी एसआइपी द्वारा गांव में 60 शौचालय का निर्माण शुरू कराया गया था.
इसमें से 30 शौचालय के पूर्ण होने पर लाभुकों को सुपुर्द कर दिया गया. जबकि 30 का निर्माण प्रगति पर है. इसे भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. एक शौचालय के निर्माण मे लगभग 45 हजार की राशि खर्च होती है. एसआइपी के परियोजना पदाधिकारी कांता सोरेन ने बताया कि इस योजना को अन्य गांवों में भी लागू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें