Advertisement
बालू उठाव में लूट, खूब चल रहे हैं लाल-पीले चालान
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों से जमकर बालू का उठाव हो रहा है. इस बालू उठाव में लूट मची है. विभिन्न घाटों से जुड़े चौक-चौराहों पर बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों से लाल-पीला फरजी चालान काट कर प्रति ट्रैक्टर 450 रुपये वसूले जा रहे है. वहीं दूसरी लूट घाट पर है. जहां लोडिंग […]
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों से जमकर बालू का उठाव हो रहा है. इस बालू उठाव में लूट मची है. विभिन्न घाटों से जुड़े चौक-चौराहों पर बालू ले जा रहे ट्रैक्टरों से लाल-पीला फरजी चालान काट कर प्रति ट्रैक्टर 450 रुपये वसूले जा रहे है. वहीं दूसरी लूट घाट पर है.
जहां लोडिंग के नाम पर 250 रुपये प्रति ट्रैक्टर वसूले जा रहे हैं. इस गोरख धंधे से गरीबों को अपना ही बालू खरीदना मुश्किल हो गया है. विभिन्न चौक-चौराहों पर अलग अलग गुट फरजी चालान बना कर अवैध वसूली कर रहे है. बुधवार को सोनपुरा चौक पर ग्रामीणों ने बालू ले जा रहे लगभग 70 ट्रैक्टरों को रोक दिया. इससे गांव की सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेश यादव उक्त स्थल पर पहुंच चालानों को देखा, तो पाया कि वह फरजी है. कई चालानों पर डेट पर ओवरराइंटिग की गयी है. जिससे साबित होता है कि एक ही फरजी चालान को कई बार उपयोग में लाया गया है.
ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि कुछ ऐसे लोग घूम रहे है, जो कहीं भी उन्हें रोककर चालान थमा देते है. सुरेश यादव ने कहा कि गुंडों के भय से ग्रामीणो का शोषण नहीं चलेगा. मौके पर मितलाल साव, भुवनेश्वर यादव, महेश यादव, अर्जुन यादव, विनोद यादव, कन्हैया यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे. ट्रैक्टर चालाकों को ओरिजनल चालान लेने की नसीहत देकर एक मौका देकर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement