18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता काटा, बच्चे परेशान

डीवीसी की कार्रवाई. ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम को जानेवाले रास्ते को काटा कोडरमा : ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम को जाने वाले रास्ते को शनिवार सुबह करीब आठ बजे अचानक काट कर अवरुद्ध कर दिया गया. इस कारण बस से विद्यालय पहुंचे सैकड़ों बच्चे विद्यालय के अंदर फंस गये. बताया जाता है कि डीवीसी की ओर […]

डीवीसी की कार्रवाई. ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम को जानेवाले रास्ते को काटा
कोडरमा : ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम को जाने वाले रास्ते को शनिवार सुबह करीब आठ बजे अचानक काट कर अवरुद्ध कर दिया गया. इस कारण बस से विद्यालय पहुंचे सैकड़ों बच्चे विद्यालय के अंदर फंस गये. बताया जाता है कि डीवीसी की ओर से पोपलेन लगाकर रास्ते को काटा गया और तकरीबन चार फीट चौड़ा व पांची फीट गहराई कर दी गयी. अचानक हुए इस प्रकरण से बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शनिवार को जिन बच्चों की सीबीएसई की परीक्षा थी उन्हें करीब ढाई किलोमीटर पैदल चल कर अपने परीक्षा केंद्र पर जाना पड़ा. रास्ता काटने के दौरान विद्यालय के कर्मचारियों के साथ हाथापाई तथा दुर्व्यवहार भी किया गया. पूरे मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने उपायुक्त को आवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की है.
डीसी को लिखे पत्र में कहा गया है कि विद्यालय का संचालन वर्ष 1999 से किया जा रहा है. तब से रैयतों के आने जाने के लिए 20 फीट चौड़ी सड़क है, जिसका विद्यालय प्रयोग करता रहा है. इसकी जानकारी डीवीसी के अधिकारियों को भी है.
बिना सूचना के इस तरह रास्ता काटे जाने से बच्चे परेशान हैं. इसका विकल्प निकलना चाहिए. इधर, रास्ता काटे जाने की बात सामने आने के बाद सीओ नंद कुमार राम भी पहुंचे. हालांकि तत्काल दस फीट का रास्ता बनाने की बात कही गई तब कुछ राहत मिली. बताया जाता है कि रास्ते को डीवीसी व वन विभाग की ओर से काटा गया. मौके पर डीवीसी व वन विभाग के बीएम ओझा, एके विश्वास भी थे.
स्वार्थ साधने के लिए इस तरह का किया गया काम : प्रबंधन
विद्यालय प्रबंधन की ओर से निदेशक अविनाश सेठ ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि कांटी के मुखिया रमेश प्रसाद, किशोर यादव अपनी अनुचित मांग को मनवाना चाहते हैं, इसलिए इस तरह की साजिश रच कर यह काम कराया गया है.
ऐसे जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वार्थ साधने के लिए इस काम में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग लिया, जैसे लगता है की इन लोगो का निर्वाचन ऐसे ही काम के लिए किया गया था. हमा सम्मानीय व आदरणीय मुखियाओं के ऐसे संवेदन शुन्य कृत की भर्तसना करते हैं और सभी को करना चाहिए. अचानक सड़क काटना कहां तक जायज है इसका खामियाजा हमारे विद्यालय के बच्चे तथा कर्मचारी भुगत रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें