17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में भ्रष्टाचार व मनमानी चरम पर : खालिद

कोडरमा : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील ने शनिवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि कोडरमा में जिला प्रशासन के कार्यों में किसी प्रकार की कोई पारदर्शिता दिखाई नहीं देती है. राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के उनके ही विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. हाल ही में शिक्षकों […]

कोडरमा : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील ने शनिवार को जारी प्रेस बयान में कहा है कि कोडरमा में जिला प्रशासन के कार्यों में किसी प्रकार की कोई पारदर्शिता दिखाई नहीं देती है. राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के उनके ही विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है.

हाल ही में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी गड़बड़ी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में कल्याण विभाग में बिरहोरों के प्रशिक्षण में नाम पर हुई भारी गड़बड़ी के आरोपी अधिकारी को जांच में न केवल बचाया गया है, बल्कि और भी अतिरिक्त प्रभार उन्हें इनाम के रूप में दिया गया है.

एक ओर जहां प्रशासन के कार्यों में कोई पारदर्शिता नहीं दिखती वहीं दूसरी ओर ढिबरा, क्रशर का कारोबार कर रोजी रोटी चलाने वाले गरीबों को जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परेशान कर रहे हैं. प्रशासन की मिलीभगत से भानेखाप में अवैध तौर पर माइका का उत्खनन कर कोडरमा में लाया जा रहा है.

माफियाओं को सभी विभाग छूट दे रखी हैं. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आई झारखंड की रघुवर सरकार के शासन में जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है.

जिला प्रशासन को चाहिए कि इस पर शीघ्र नियंत्रण लगाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो झाविमो जिले में ऐसे ज्वलंत मुद्दों को विधानसभा तक ले जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे भ्रष्टाचार का ब्लू प्रिंट तैयार कर झाविमो विधायक को सुपुर्द किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें