Advertisement
18 पंचायत को मिलेगी न्याय
तिलैया में खुला पहला ग्राम न्यायालय झुमरीतिलैया के श्रम कल्याण केंद्र परिसर में शनिवार को राज्य के पहले ग्राम न्यायालय का उदघाटन मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह जोनल जज कोडरमा प्रशांत कुमार ने किया. यह ग्रामीणों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में मददगार साबित होगा. इसके अलावा अन्य पांच जगहों पर ग्राम न्यायालय […]
तिलैया में खुला पहला ग्राम न्यायालय
झुमरीतिलैया के श्रम कल्याण केंद्र परिसर में शनिवार को राज्य के पहले ग्राम न्यायालय का उदघाटन मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह जोनल जज कोडरमा प्रशांत कुमार ने किया. यह ग्रामीणों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में मददगार साबित होगा. इसके अलावा अन्य पांच जगहों पर ग्राम न्यायालय शुरू करने का भी काम होगा.
कोडरमा : राज्य के पहले ग्राम न्यायालय का उदघाटन तिलैया के श्रम कल्याण केंद्र परिसर में हुआ. इससे कोडरमा प्रखंड के 18 पंचायत के लोगों को सुलभ न्याय मिल सकेगा. ग्राम न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में सूर्य मणि त्रिपाठी दीवानी व फौजदारी दोनों तरह के मामलों की सुनवाई करेंगे.
जिस आपराधिक मामले में तीन वर्ष से कम सजा का प्रावधान है, उससे संबंधित मामलों के साथ ही 25 हजार तक के सिविल मुकदमों की सुनवाई ग्राम न्यायालय में होगी. ग्राम न्यायालय की शुरुआत से जहां छोटे मुकदमों की जल्द सुनवाई होगी, वहीं अदालतों पर से मुकदमों का बोझ भी कम होगा. शुक्रवार को यहां आयोजित उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह जोनल जज कोडरमा प्रशांत कुमार ने भी इस बात पर जोर दिया कि ग्रामीणों को सस्ता व सुलभ न्याय देना प्राथमिकता है.
वैसे ग्रामीण, जो जिला में स्थित न्यायालयों में नहीं जा पाते थे और उनसे संबंधित केस वर्षों तक चलता रहता था, वैसा अब नहीं होगा. स्वागत भाषण देते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह ने इस दिन को कोडरमा के इतिहास के लिए स्वर्णिम दिन बताया. उन्होंने कहा कि सर्व साधारण को सुलभ न्याय दिलाना ही इसका उद्देश्य है.
ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 में बना, पर इसे 2-10-2009 को लागू किया जा सका और आज पहला ग्राम न्यायालय झुमरीतिलैया में खुला है. वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस तरह गांव के लोगों के लिए सपना देखा था वह सपना अब पूरा होता दिख रहा है. ग्रामीण न्यायालय न्याय के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा.
समारोह में सीजेएम रामजीत यादव, जेएम दिव्या मिश्रा, अधिवक्ता संघ के सचिव मोहन अंबष्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता यमुना प्रसाद, सीताराम प्रसाद, प्रकाश मोदी, शिवशंकर प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, धीरज जोशी, नवीन वर्मा, राजेश्वर यादव, राजकिशोर मिश्रा, राकेश झा, ऋषिकांत, संगीता रानी, नीरा जायसवाल, राजेंद्र मोदी, दिनेश्वर सिंह, गोरखनाथ सिंह, महावीर राम व अन्य मौजूद थे.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी मनि लाल मंडल, डीएसपी कर्मपाल उरांव, सीओ अतुल कुमार, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान, चंदवारा थाना प्रभारी वकार हुसैन मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रजमोहन प्रसाद एंड सोनकर ग्रुप ने स्वागत गान पेश किया.
इन पंचायतों से संबंधित मामलों की होगी सुनवाई : ग्राम न्यायालय में कोडरमा प्रखंड के मेघातरी, गझंडी, जरगा, छतरबर, करमा, झुमरी, चाराडीह, पुरनानगर, बेकोबार उत्तरी, बेकोबार दक्षिणी, डुमरडीहा, पत्थलडीहा, लरियाडीह, पांडेयडीह, लोकाई, इंदरवा, खरकोट्टा, कोलगरमा पंचायतों के मामलों की सुनवाई होगी. ज्ञात हो कि ग्राम न्यायालय में मामलों की सुनवाई के लिए जहां न्यायाधीश सूर्य मणि त्रिपाठी की नियुक्ति की गयी है, वहीं यहां अन्य कार्य के लिए सात कर्मचारी पदस्थापित किये गये हैं.
राज्य सरकार व हाईकोर्ट के प्रयास से झुमरीतिलैया, मांडर, बहरागोडा, बुंडु, जरमुंडी, मधुपुर में ग्राम न्यायालय बनना था, पर अभी मात्र तिलैया में हसकी शुरुआत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement