Advertisement
हाथियों ने भाजपा कार्यकर्ता को कुचल डाला
जयनगर (कोडरमा) : जयनगर थाना क्षेत्र के सुगाशाख जंगल के पास मंगलवार को जंगली हाथियों के झुंड ने भाजपा कार्यकर्ता गुलाब सिंह(55) को कुचल कर मार डाला. गुलाब सिंह करियावां का रहनेवाला था. मंदिर में पूजा करने गया था. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक अमित कुमार […]
जयनगर (कोडरमा) : जयनगर थाना क्षेत्र के सुगाशाख जंगल के पास मंगलवार को जंगली हाथियों के झुंड ने भाजपा कार्यकर्ता गुलाब सिंह(55) को कुचल कर मार डाला. गुलाब सिंह करियावां का रहनेवाला था. मंदिर में पूजा करने गया था. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, डीएफओ एमके सिंह व रेंजर एमके ओझा घटनास्थल पर पहुंचे. निर्णय लिया गया कि मृतक के परिजन को वन विभाग के प्रावधान के तहत 2.50 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. वहीं एक आश्रित को केजुएल पर नौकरी दी जायेगी. वन विभाग की ओर से तत्काल 50 हजार रुपये दिये गये.
फसल काे राैंद डाला : जानकारी के अनुसार, बरही थाना क्षेत्र के जंगलों से 14 हथियों का झुंड साेमवार की शाम करियावां, कुशाहन होते हुए सुगाशाख गांव पहुंचा था. यहां से ग्रामीणों ने जैसे-तैसे हथियों को खदेड़ कर भगाया. हथियों का झुंड पुन: सुगाशाख गांव पहुंचा और गेहूं, गन्ना, अरहर व प्याज की खेती को नष्ट कर दिया. मंगलवार की सुबह 9.20 बजे जंगल के बगल में स्थित मंदिर में पूजा करने गये गुलाब सिंह को हथियों ने घेर लिया आैर कुचल कर मार डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement