Advertisement
शराब की अवैध बिक्री से आक्रोश
झुमरीतिलैया : शहर के इंदरवा बस्ती व आसपास हो रहे शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. पहले जहां शराब बेचने व शराब पीनेवालों को चेतावनी देते हुए महिला पुरुषों ने रैली निकाल चेतावनी दी थी. इसके बावजूद सुधार नहीं होते देख लोगों ने फिर रविवार को रैली […]
झुमरीतिलैया : शहर के इंदरवा बस्ती व आसपास हो रहे शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है. पहले जहां शराब बेचने व शराब पीनेवालों को चेतावनी देते हुए महिला पुरुषों ने रैली निकाल चेतावनी दी थी. इसके बावजूद सुधार नहीं होते देख लोगों ने फिर रविवार को रैली निकाली. रैली इंदरवा देवी मंडप से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण किया. इंसाफ नामक संस्था व दामोदर महिला मंडल के बैनर तले महिला-पुरुषों ने रैली के बाद इंदरवा चौक पर रांची-पटना रोड को जाम कर दिया.
हालांकि यह रोड करीब करीब 15 जाम रहा. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. रैली के बाद हुई बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि शराबबंदी को लेकर नारेबाजी, रोड मार्च से लेकर तिलैया थाना समेत संबंधित सभी विभागों को लिखित और मौखिक सूचना दी गयी है, मगर आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हो पायी है. शराब बेचने व पीनेवाले शराब बंद करनेवाले महिला पुरुष को गालियां व धमकियां दे रहे हैं. साथ ही शराब की खरीद बिक्री अभी भी जारी है.
वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि शराब पीनेवाले सड़क चलती छात्राओं व महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं व छेड़ते हैं. कई पुरुष आये दिन अपनी पत्नियों को पीटते हैं और गली मोहल्ले में अशांति फैलाते हैं.
कई घर की महिलाएं तो शराबी पति से तंग आकर आत्महत्या कर चुकी है और कई नौजवान शराब पीकर कम उम्र में ही मौत के शिकार बन चुके हैं. पुलिस प्रशासन की नाकामी के कारण वन क्षेत्र में शराब माफिया पेड़ काट कर शराब बनाने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शराब माफिया से मिले हुए कनीय कर्मी ग्रामीणों को ही परेशान करते हैं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में जब तक शराब की बिक्री बंद नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, प्रकाश आंबेडकर, महेश राम, संजय शर्मा, पवन राम, राजेश राम, महेश कुमार दास, सरस्वती देवी, उर्मिला देवी, रेणु देवी, सारो खातून, परमेश्वरी देवी सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement