Advertisement
बजट को लोगों ने सराहा
झुमरीतिलैया : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा सदन में पेश किये गये बजट पर शहर के लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. किसी ने इस बजट को सराहा है, तो किसी ने कागजी खानापूर्ति बताया है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते दवा व्यवसायी राकेश भोजानवाला ने बताया कि वैट के नये कानून से व्यापारियों को […]
झुमरीतिलैया : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा सदन में पेश किये गये बजट पर शहर के लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. किसी ने इस बजट को सराहा है, तो किसी ने कागजी खानापूर्ति बताया है. बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते दवा व्यवसायी राकेश भोजानवाला ने बताया कि वैट के नये कानून से व्यापारियों को लाभ मिलेगा व उन्हें व्यापार में सहूलियत होगी.
कुल मिला कर मुख्यमंत्री का बजट मिलाजुला रहा. व्यवसायी अशोक खाटूवाला ने कहा कि वैट का रजिस्ट्रेशन समाप्त करने से व्यापारियों को खास लाभ पहुंचेगा. वहीं महिलाओं के लिए 43 प्रतिशत बजट उन्हें आगे लाने में काफी सहायक होगा. मगर इसमें और निखार लाने की जरूरत है. पुस्तक विक्रेता रवि लोहानी ने कहा कि 2016-17 के बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है.
खासकर महिलाओं की बजट में 43 प्रतिशत भागीदारी एक बेहतर प्रयास है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस के साथ-साथ आधारभूत सुविधा होना भी जरूरी है. समाजसेवी विकास जैन ने कहा कि बजट को बनाने से पहले सरकार ने समाज के सभी वर्गो को ध्यान रखा है. बजट को देखकर लगता है कि इस पर सही से अमल किया गया, तो आनेवाला समय में झारखंड देश में सबसे आगे होगा.
गृहणी पिंकी खेतान ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया बजट आनेवाले समय में महिलाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. गरीबों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था एक सराहनीय कदम है. गृहणी सीमा वर्णवाल ने कहा कि शिक्षा के लिए सरकार के पास बजट तो बहुत है, मगर अभी भी सरकारी विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा का अभाव है.
इसे दूर करने के लिए विद्यालय के मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है. महिलाओं को दी गयी सुविधा हो अथवा सुरक्षा उसमें पारदर्शिता लाने की जरूरत है. सरकार योजना तो बहुत बनाती है, मगर धरातल पर नहीं उतार पाती हैं. स्वच्छता की चलायी जा रही योजनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement