21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समागम में दिखती है बच्चों की प्रतिभा

जिला स्तरीय आयोजन में बोले डीसी कोडरमा बाजार : स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय बाल समागम 2016 का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नपं उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बच्चों […]

जिला स्तरीय आयोजन में बोले डीसी
कोडरमा बाजार : स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में सर्वशिक्षा अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय बाल समागम 2016 का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नपं उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए बाल समागम एक सशक्त माध्यम है. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों ने पूरे प्रतियोगिता के दौरान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने बच्चों के व्यतिक्तव में निखार लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही. इसके पूर्व डीएसइ पीवी शाही ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रखंड स्तरीय बाल समागम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. यहां आउटडोर से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जबकि परियोजना बालिका उवि में विज्ञान प्रदर्शनी, चित्र कला, निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई. इसमें कई विद्यालयों से शामिल बच्चों ने बैंड के धुन पर मार्च पास्ट किया. संचालन भावना पांडेय व राजेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अजित निरल सांगा, डोमचांच प्रमुख सत्य नारायण यादव, बीइइओ चंडी चरण राय, सूर्य प्रकाश, खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, शिक्षक रामचंद्र ठाकुर, राम प्रवेश पांडेय, गोवर्धन यादव, उमेश कुमार सिन्हा, अश्विनी तिवारी, राधे श्याम शुक्ला, उमेश सिंह, गांघी प्रसाद, संजीत भारती, रजनी कुमारी, अम्बिका कुमार, अजित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें