Advertisement
भक्ति भाव से हुई हंसवाहिनी की पूजा
झुमरीतिलैया : जिले भर में शनिवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गयी. सरस्वती पूजा के मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही पूजा समितियों की ओर से आकर्षम प्रतिमा व पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है़ शहर के कई हिस्सों में पूजा समितियों ने आकर्षक लाइटिंग की भी […]
झुमरीतिलैया : जिले भर में शनिवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गयी. सरस्वती पूजा के मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही पूजा समितियों की ओर से आकर्षम प्रतिमा व पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है़ शहर के कई हिस्सों में पूजा समितियों ने आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की है. विद्यापुरी में चमत्कारी बाबा नवयुवक संघ द्वारा तालाब के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां कोलकाता के विद्यासागर सेतु का प्रारूप बनाया गया है.
अांबेडकर नगर में रवि कुमार, आयुष मोदी, निशांत, विष्णु, राजेश, राहुल ने मां सरस्वती की पूजा -अर्चना की. विद्यापुरी में स्पोर्टिंग क्लब ने मोर के पीठ पर सवार मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की है जो आकर्षण का केंद्र है. किंग्स क्लब विशुनपुर रोड में भी तरीके से पूजा की गयी.
यहां संजीव सिंह,अमरीश कुमार, अमीत सिंह, आशुतोष्र संगीत सौरव द्वारा पूजा को सफल बनाया गया. इधर,शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने जिला मुख्यालय स्थित महिला महाविद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की
उन्होंने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय, शिवतारा शिशु विद्या मंदिर, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, पॉलिटेक्निक संस्थान, मध्य विद्यालय कोडरमा, कन्या मध्य विद्यालय कोडरमा, किंडर गार्टेन स्कूल समेत दर्जन भर शैक्षणिक संस्थानों में जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का दर्शन किया. मौके पर उज्ज्वल कुमार घोष, नवल किशोर सिंह, विजय कुमार, वार्डन प्रतीक्षा मिंज आदि मौजूद थे. मेरेडिअन एकेडमी सहित कई जगहों पर पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पूजा में शामिल हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement