21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस हजार रुपये व मोबाइल की ठगी

झुमरीतिलैया : बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा में पैसा जमा कराने गये एक खाताधारक से दो युवकों ने दस हजार रुपये व मोबाइल की ठगी कर ली. गुमो कायस्थ मुहल्ला वार्ड नंबर 22 निवासी आदित्य कुमार शर्मा (पिता- जगदीश शर्मा) ने गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा में दस हजार रुपये जमा करने गया […]

झुमरीतिलैया : बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा में पैसा जमा कराने गये एक खाताधारक से दो युवकों ने दस हजार रुपये व मोबाइल की ठगी कर ली. गुमो कायस्थ मुहल्ला वार्ड नंबर 22 निवासी आदित्य कुमार शर्मा (पिता- जगदीश शर्मा) ने गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा में दस हजार रुपये जमा करने गया था. परची भरकर हाथ में रकम लिये वह लाइन में खड़ा था.
इस दौरान पूर्व से घात लगाये दो युवकों ने आदित्य से दस हजार का परची भरने को कहा. आदित्य ने परची भरने के लिए उसका खाता संख्या मांगा, तो युवक ने पासबुक गाड़ी की डिक्की में होने की बात कही. युवक ने आदित्य को झांसा देकर कहा कि वह सेठ की तिजोरी से एक लाख, 50 हजार रूपया निकालकर भागा है और सेठ उसे खोज रहा है.
युवक ने कहा कि उक्त रकम को मेरे खाते में डालना है. यह सुनकर आदित्य लालच में आ गया. डेढ़ लाख रुपये हड़पने के चक्कर में उसने कहा कि आपके खाते में यह रकम डाल देते है. मगर युवक ने हड़बड़ी दिखाते हुए आदित्य से कहा कि मेरे डेढ़ लाख रुपये की थैला लीजिये और मुझे अपना दस हजार रुपये दीजिए. दस हजार रुपये पोटली से निकालकर शेष राशि मेरे खाते में डाल दीजियेगा. तभी दूसरे युवक ने आदित्य की मोबाइल ले ली.
जबतक आदित्य पोटली में रखे रुपये को देखता तब तक दोनों आदित्य के दस हजार रुपये व मोबाइल लेकर चंपत हो गये. पोटली खोलने पर आदित्य ने देखा की उसमें पांच रुपये एक मात्र नोट है और बाकी का कागज भरा था. आदित्य ने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने तत्काल बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है.
बीओआइ के पास बार बार घटती है घटना: बैंक ऑफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा के आसपास चोर उचक्कों द्वारा बारबार घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. लोगों का मनाना है कि बैंक के आसपास चोर उचक्के अपनी शिकार की फिराक में घात लगाये रहते है. कुछ दिन पूर्व बाइक सवार लुटेरों ने माइका कारोबारी योगेंद्र मेहरा से एक लाख, 20 हजार रुपये लूट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें