27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए 19 केंद्र बने

कोडरमा बाजार : 16 फरवरी से जिले में शुरू होनेवाली मैट्रिक व इंटर (कला विज्ञान व वाणिज्य) परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व पांच उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है. डोमचांच व सतगावां प्रखंड के परीक्षा केंद्रों के लिए डीडीसी, […]

कोडरमा बाजार : 16 फरवरी से जिले में शुरू होनेवाली मैट्रिक व इंटर (कला विज्ञान व वाणिज्य) परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति व पांच उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है. डोमचांच व सतगावां प्रखंड के परीक्षा केंद्रों के लिए डीडीसी, झुमरीतिलैया व चंदवारा प्रखंड के परीक्षा केंद्रों के लिए अपर समाहर्ता, कोडरमा के परीक्षा केंद्र के लिए एसडीओ व जयनगर तथा मरकच्चो प्रखंड के परीक्षा केंद्र के लिए डीटीओ को उड़नदस्ता टीम की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो, इसके लिए 11 गश्ती दल भी बनाये गये हैं. सभी गश्ती दल अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास गश्ती करेंगे. दोनों परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से पांच केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर दोनों की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी, जबकि अन्य 14 केंद्रों पर मात्र मैट्रिक की परीक्षा होगी.
परीक्षा केंद्रों में सीएच प्लस टू, जेजे काॅलेज, परियोजना बालिका उवि, आरएलएसवाइ काॅलेज झुमरीतिलैया, काॅमर्स काॅलेज, सीडी बालिका उवि, हाई स्कूल कोडरमा, खनन संस्थान, आदर्श मवि झुमरीतिलैया, कैलाश राय, शिशु विद्या मंदिर, सीएम हाई स्कूल, प्लस टू हाई स्कूल जयनगर, सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल मरकच्चो, परियोजना हाई स्कूल देवीपुर, हाई स्कूल फुलवरिया, रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उवि चंदवारा, एसएस हाई स्कूल बसोडीह सतगावां, उत्क्रमित मवि मकतब शिवपुर व मीडिल स्कूल बासोडीह सतगावां के नाम शामिल हैं. इस बार के मैट्रिक परीक्षा में 11,457 व इंटर (तीनो संकाय) की परीक्षा में 6,185 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें