जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से िशकायत
कोडरमा : मंडल कारा कोडरमा से एक बार फिर वसूली व फाेन से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है़ जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के आरोप में मंडल कारा में बंद व्यक्ति को रंगदारी नहीं देने पर पहले मारपीट की गयी. फिर उससे गुलाम जैसा काम कराया जा रहा है़
इतना होने के बाद भी जब पैसा नहीं दिया गया, तो उक्त व्यक्ति की पत्नी को जेल से मोबाइल पर फोन कर पैसे की मांग की जा रही है़ महिला ने पूरे मामले की लिखित शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से की है़
तीन हजार रुपये मांगे जा रहे हैं : गुमाे निवासी महिला मंजू पांडेय ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसके पति उदय पांडेय जेल के वार्ड नंबर तीन में हैं. उनके पति से वार्ड इंचार्ज सिकंदर यादव व अन्य पुराने बंदियों द्वारा मारपीट की जा रही है. धमकाया जा रहा है़ तीन हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. पैसा नहीं देने पर गुलाम जैसा काम करवाया जा रहा है़
जेल से मोबाइल नंबर 9709168397 से फोन कर महिला से पैसे मांगे गये. कहा गया कि तीन हजार रुपये लेकर जेल गेट पर आ जाना और जब इशारा किया जाये, तो जेल के सिपाही को दे देना. महिला ने शिकायत में यह भी कहा कि जेल में नये बंदियों से रुपये की मांग की जाती है. मालूम हाे कि पिछले वर्ष कैदियों को शराब व अन्य आपत्तिजनक सामान पहुंचाने को लेकर ड्यूटी पर तैनात पूर्व सैनिक व सिपाही में भिड़ंत हो गयी थी.
ऐसी जानकारी नहीं : जेलर
इस संबंध में जेलर टी सोरेंग ने कहा कि रंगदारी मांगने व नहीं देने पर मारपीट किये जाने के मामले की कोई जानकारी नहीं है़ उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिलती, तो जांच करते. फिर भी व्यवस्था सुधार को लेकर कार्रवाई करेंगे.