28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में गंदगी, केंद्र बना गोदाम

डोमचांच : उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी सूर्य प्रकाश ने प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कदवारा तेतरियाडीह व राजकीय प्राथमिक विद्यालय महथाडीह का निरीक्षण किया़ निरीक्षण में बच्चों की अच्छी उपस्थिति पर उन्होंने खुशी जतायी, परंतु जानकारी मिली की स्कूल इंस्पेक्टर द्वारा आज तक इन विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है. वहीं महथाडीह में […]

डोमचांच : उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी सूर्य प्रकाश ने प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कदवारा तेतरियाडीह व राजकीय प्राथमिक विद्यालय महथाडीह का निरीक्षण किया़ निरीक्षण में बच्चों की अच्छी उपस्थिति पर उन्होंने खुशी जतायी, परंतु जानकारी मिली की स्कूल इंस्पेक्टर द्वारा आज तक इन विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है.
वहीं महथाडीह में निरीक्षण के दौरान पंजी नहीं थी. तत्काल निरीक्षण पंजी बनवाया गया. डीडीसी विद्यालय में गंदगी देख फटकार लगाते हुए साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. जांच के दौरान मुखिया सुभद्रा देवी, बीडीओ नारायण राम, उप मुखिया मिथिलेश मेहता, पंचायत सेवक अनिल यादव भी मौजूद थे. इधर, डीडीसी ने तेतरियाडीह पंचायत के आंगनबाड़ी भाग संख्या दो के केंद्र संख्या 105 का निरीक्षण किया़ यहां बच्चों की पोषाहार उसी केंद्र में रखा गया था. डीडीसी ने केंद्र को गोदाम नहीं बना कर पोषाहार को किसी दूसरे जगह रखवाने का निर्देश दिया. सेविका शकुंतला मेहता ने बताया कि एक ट्रक से सामान इस केंद्र में उतारा गया.
काफी मना करने के बावजूद सामान यहीं रख दिया गया. डीडीसी ने योजना बनाओ अभियान के तहत महथाडीह पंचायत के तालाब के समीप बैठक की. बैठक में ग्रामीणों से उन्होंने जरूरतमंद योजना की चयन करने की अपील की. मौके पर मुखिया रिंकी देवी, उप मुखिया श्रेया राज शर्मा, रूपेश कुमार, विनोद राम, सलीम अंसारी, प्रेमचंद साव, कुलदीप राम, श्यामलाल यादव, रोजगार सेवक फिरदौस आलम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें