28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.8 करोड़ की लागत से बनेगा व्यवसायिक भवन

प्रखंडों में बने विवाह भवन 1100 रुपये प्रतिदिन के किराये पर मिलेंगे कोडरमा बाजार : जिला परिषद बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सूर्य प्रकाश द्वारा सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत किया गया. इसके बाद पूर्व के प्रस्तावों […]

प्रखंडों में बने विवाह भवन 1100 रुपये प्रतिदिन के किराये पर मिलेंगे

कोडरमा बाजार : जिला परिषद बोर्ड की पहली बैठक सोमवार को डीआरडीए सभागार में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी सूर्य प्रकाश द्वारा सर्वप्रथम सभी सदस्यों का स्वागत किया गया. इसके बाद पूर्व के प्रस्तावों के अनुपालन की समीक्षा की गयी.

निर्णय लिया गया कि जिला बोर्ड से संचालित विभिन्न योजनाओं को मार्च माह तक पूरा किया जाये, वहीं सभी सदस्यों को ग्रामसभा से पारित योजनाओं की सूची देने को कहा गया.

झुमरीतिलैया थाना के समीप बोर्ड की जमीन पर आवंटित दो करोड़, आठ लाख की राशि से व्यवसायिक भवन निचले तल्ले में बनाने व ऊपर तल्ले में आवास निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रखंडों में बनाये गये विवाह भवन को आमजनों को किराया पर देने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए किराया भी निर्धारित किया गया. विवाह भवन 1100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बतौर किराया पर लिया जा सकता है.

इसके अलावा बोर्ड में कार्यरत सभी कंप्यूटर आॅपरेटर की सेवा एक साल के लिए विस्तार करने की अनुमति दी गयी. निर्णय लिया गया कि 16 फरवरी को बैठक कर जिला योजना समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. बैठक के दौरान कई जिप सदस्यों ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये जा रहे राशन कार्डों में गरीबों व जरूरतमंदों को नजरअंदाज करने की बात कही.

इस पर सरकार से पत्राचार करने की बात कही गयी. वहीं पशुपालन विभाग से विधवा सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच बांटे गये बकरियों के असमय मृत्यु हो जाने पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने विभागीय पदाधिकारी की निर्देश दिया कि उक्त मामले में अविलंब इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम करें. मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश प्रसाद यादव, भुनेश्वर राम, शांति प्रिया, अमृता सिंह, रेखा देवी, निर्मला देवी, मुनिया देवी, प्रमुख अनीता कुमारी सहित सभी प्रखंडों के प्रमुख तथा विधायक व संसद प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें