23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही

मरकच्चो : ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही़ जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मंगलवार को झंडोत्तोलन किया गया़ प्रखंड के आरके एस प्लांट में साइट इंचार्ज नारायण सिंह, दीपक पब्लिक स्कूल नवलशाही में प्राचार्य दीपक कुमार, केशेजलाशय कैंप हाउस में साइट इंचार्ज मुफीदउद्दीन, प्रखंड […]

मरकच्चो : ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस की धूम रही़ जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में मंगलवार को झंडोत्तोलन किया गया़ प्रखंड के आरके एस प्लांट में साइट इंचार्ज नारायण सिंह, दीपक पब्लिक स्कूल नवलशाही में प्राचार्य दीपक कुमार,
केशेजलाशय कैंप हाउस में साइट इंचार्ज मुफीदउद्दीन, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सावित्री देवी, मरकच्चो थाना में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह, सर्वोदय पल्स टू उवि प्राचार्य धर्मचंद मंडल, कस्तूरबा स्कूल में वार्डेन नीलम सिन्हा, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ सुनीता कुमारी अग्रवाल, नवलशाही थाना में थाना प्रभारी नरेश कुमार, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, बीओआई नवलशाही में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार, उप प्रबंधक नियाज अहमद, बीओआइ जामू में शाखा प्रबंधक विजू राम, झंडाचौक नवलशाही में समाजसेवी अर्जुन साव, उत्क्रमित उवि बच्छेडीह में एचएम बहादुर राम मरकच्चो उत्तरी पंचायत भवन में मुखिया विजय कुमार सिंह, कादोडीह में मुखिया रेणु देवी, बच्छेडीह में मुखिया निधा वर्णवाल, खरखार में मुखिया कौशल्या देवी, देवीपूर में मुखिया राजीव कुमार पांडेय, मरकच्चो दक्षिणी में दीवाकर तिवारी, भारती उवि नावाडीह में प्राचार्य महावीर प्रसाद वर्मा ने झंडोत्तोलन किया़
डोमचांच. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख सत्यनारायण यादव, थाना में थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, रेफरल अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी मिश्रा, मॉडल एकेडमी में निदेशक अखिल सिन्हा, जीएफ पब्लिक स्कूल में चेयरमैन प्रदीप सिंह, उमा भारती जेरूआडीह में प्राचार्य धनश्याम मेहता, बगडो में मुखिया द्वारिका साव, डोमचांच पूर्वी में मुखिया मंजू देवी, मधुवन में मुखिया हरिशंकर प्रसाद यादव, तेतरियाडीह में सुभद्रा देवी ने झंडोत्तोलन किया़
इधर, शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने डोमचांच स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर शहीदों का नमन किया़ स्मारक की मरम्मत के लिए विधायक मद से राशि देने की बात कही़
सतगावां. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख करीना देवी, थाना में थाना प्रभारी संतोष कुमार, वन प्रक्षेत्र कार्यालय में रेजर सुरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅ टिकेश्वर नाथ, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ विनोद कुमार कर्मकार, बीइइओ कार्यालय में बीइइओ कृष्ण मेहता, कस्तूरबा स्कूल में वार्डेन सुनिता कुमारी, टेहरो पंचायत भवन में मुखिया शर्मिला देवी, इटाय में मुखिया सरिता सरोज, बासोडीह में अनिता देवी व राजाबर में परमेश्वर शर्मा ने झंडोत्तोलन किया़
चंदवारा. मध्य विद्यालय चंदवारा में मंजू देवी, उवि चंदवारा में बीरेंद्र तिवारी, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ललिता देवी, स्वास्थ्य उप केंद्र में डाॅ अनिल कुमार, राजस्व कार्यालय में सीओ नंद कुमार राम, पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया मो नसीम, थाना में थाना प्रभारी वकार हुसैन, कांटी में मुखिया रमेश प्रसाद, पिपराडीह में मुखिया धीरज कुमार ने झंडोत्तोलन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें