Advertisement
जयप्रकाश प्रमुख व बीरेंद्र बने उप प्रमुख
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में सोमवार को नवनिर्वाचित पंसस को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने पद व गोपनीयता की शपथ व प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया़ प्रमुख पद के लिए जयप्रकाश राम, मनोज दास व रामचंद्र धोबी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें मनोज दास ने अपना […]
जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में सोमवार को नवनिर्वाचित पंसस को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने पद व गोपनीयता की शपथ व प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया़ प्रमुख पद के लिए जयप्रकाश राम, मनोज दास व रामचंद्र धोबी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
जिसमें मनोज दास ने अपना नामांकन वापस ले लिया़ जयप्रकाश राम व रामचंद्र धोबी के बीच प्रमुख पद का फैसला मतदान से हुआ़ जिसमें जयप्रकाश राम को 16 व रामचंद्र धोबी को 10 मत मिले़ निर्वाची पदाधिकारी श्री बरदियार ने जयप्रकाश राम को प्रमुख पद के लिए विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत किया तथा शपथ दिलायी़ वहीं उप प्रमुख पद के लिए दो दावेदार बीरेंद्र यादव व महावीर यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया़
मतदान के दौरान बीरेंद्र यादव को 17 व महावीर यादव को 9 मत मिले़ बीरेंद्र यादव को उप प्रमुख पद के लिए विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलायी गयी़ मौके पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य पवन सिंह, मुनिया देवी, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी आलोक कुमार, बीडीओ रुद्र प्रताप, शशि कुमार पांडेय, शैलेंद्र, अजय सहित विभिन्न पंचायतों के पंसस मौजूद थे़ इस दौरान निर्वाचित सदस्यों को स्वच्छता की भी शपथ दिलायी गयी़
प्रमुख व उप प्रमुख को बधाई: जयप्रकाश राम को प्रमुख चुने जाने पर पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, जयनगर मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव, दीपक कश्यप, यमुना यादव, शिक्षाविद डा बीएनपी वर्णवाल, रामदेव प्रसाद यादव, प्रो दशरथ राणा, मो मुश्ताक, हीरामन मिस्त्री, नीलकंठ वर्णवाल, कन्हाय चंद्र यादव के अलावा त्रिवेणी पांडेय, अरुण कुमार राणा, गौरीशंकर वर्णवाल, मुखिया बैजनाथ प्रसाद रजक, बाला लखेंद्र पासवान, विजय दास, विजय पासवान, चंद्रदेव बाबा आदि ने उन्हें बधाई दी़ इधर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव को भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम, पुरुषोतम यादव, अर्जुन यादव, शमीम आलम, मुखिया मो शहजाद आलम आदि ने बधाई दी़
चुनाव में बिगड़ी तबियत
प्रमुख चुनाव के दौरान सांस्कृतिक भवन में कंद्रपडीह की पंसस बिंदवा देवी की अचानक तबियत बिगड़ गयी. वह अचेत होकर गिर पड़ी. उन्हें तत्काल स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को बुलायी गयी. पंसस को स्लाइन चढ़ाया गया़ तब जाकर उसने प्रमुख व उप प्रमुख के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया़
जयनगर प्रमुख को दी बधाई
कोडरमा : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश राम को जयनगर प्रखंड का प्रमुख बनाये जाने पर भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है़ बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष प्रकाश राम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह, रवि मोदी, रामनाथ सिंह, बीरेंद्र सिंह, देवनारायण मोदी, बासुदेव शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, अजय झा, छोटे सरकार, दिनेश्वर प्रसाद, रतन लाल चौधरी, शिवशंकर विश्वकर्मा, शशिभूषण प्रसाद, अमर सिंह, ललन सिन्हा आदि शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement