27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं होगा पेयजल संकट

कोडरमा बाजार : इस वर्ष पूरे राज्य में बारिश कम हुई़ गरमी के दिनों में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर सरकार गंभीर है़ गरमी आने से पहले ही पेयजल संकट से निबटने के लिए तैयारी की जा चुकी है. उक्त बातें राज्य सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र […]

कोडरमा बाजार : इस वर्ष पूरे राज्य में बारिश कम हुई़ गरमी के दिनों में लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर सरकार गंभीर है़ गरमी आने से पहले ही पेयजल संकट से निबटने के लिए तैयारी की जा चुकी है. उक्त बातें राज्य सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कही़ शनिवार को श्री चौधरी कोडरमा स्थित राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के आवास पर प्रेस वार्ता की़
श्री चौधरी झुमरीतिलैया में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने कोडरमा पहुंचे थे. यहां बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश कम होने के कारण जल संचय से संबंधित छोटी-छोटी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ स्वीकृति दी जा रही है. साथ ही जहां नदी नाले या जल के अन्य स्रोत हैं वहां ऐसी योजनाओं को लिया जा रहा है, जिससे वहां और अधिक जल संचय हो सके. इसके अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलमीनार स्थापित कर लोगों को पेयजल आपूर्ति करने की तैयारी हो रही है. कुछ जगहों पर काम भी शुरू हो चुका है.मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इसको लेकर गंभीर हैं.
कई योजनाओं पर हो रहा काम : उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले में भी इस वर्ष औसत से कम बारिश हुई है़ यहां के नागरिकों को पेयजल की समस्या से जूझना न पड़े़ इसके लिए कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. पेयजल संकट से निबटने के लिए सतगांवां प्रखंड में 11 करोड़ की राशि से ग्रामीण जलापूर्ति योजना की स्वीकृति विभाग ने दे है़ शीघ्र ही इसका टेंडर निकाला जायेगा. डोमचांच प्रखंड में भी 20 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना की शुरुआत की जा रही है.
डोमचांच में जलमीनार का निर्माण कर पाइप के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की जायेगी. इस योजना के लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जायेगा. साथ ही कोडरमा जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तिलैया डैम और पेट्रो जलप्रपात को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की सरकार की योजना है.
इन दोनों क्षेत्रों में अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू होगा. मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, पूर्व जीप अध्यक्ष महेश राय, शिवेंद्र नारायण सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें