जयनगर : चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा की जीत और दिल्ली में बढ़त मिलने पर प्रखंड के लोगों प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हीरोडीह के पंसस अजरुन चौधरी ने कहा कि भाजपा भले ही इसे नरेंद्र मोदी की लहर का परिणाम मानती है, मगर सच्चई यह है कि लोगों ने कांग्रेस उसकी करनी का फल दिया है.
उसको सबक सिखाया और इसका लाभ भाजपा को मिला. चरकी पहरी निवासी दामोदर यादव ने कहा कि कांग्रेस को अपन करनी का फल मिला है. आम जनता उसकी गलत नीतियों, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त थी और भाजपा ने इन्हीं मुद्दों को भुनाने का काम किया.
हीरोडीह निवासी अरविंद कुमार यादव ने कहा कि यदि इसे नरेंद्र मोदी की लहर मान भी लिया जाये, तो दिल्ली में क्यों नहीं चली लहर. यहां केजरीवाल को 28 सीटें मिली और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. कुल मिला कर अलग-अलग राज्यों में अलग अलग मुद्दे हावी रहे.