21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू-अर्जन कार्यालय और दों बैंकों में निगरानी का छापा

कोडरमा : रेलवे के लिए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने में कमीशन भू-अर्जन कार्यालय के सहायक नवलेश को पकड़ा, आॅफिस व घर में हुई जांच कोडरमा बाजार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (निगरानी) की टीम ने गुरुवार को जिला भूअर्जन कार्यालय में छापामारी की़ टीम ने कार्यालय के सहायक सह नाजिर नवलेश कुमार को हिरासत में […]

कोडरमा : रेलवे के लिए जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने में कमीशन

भू-अर्जन कार्यालय के सहायक नवलेश को पकड़ा, आॅफिस व घर में हुई जांच

कोडरमा बाजार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (निगरानी) की टीम ने गुरुवार को जिला भूअर्जन कार्यालय में छापामारी की़ टीम ने कार्यालय के सहायक सह नाजिर नवलेश कुमार को हिरासत में लिया़ इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय व सहायक के सुंदर नगर स्थित आलीशान मकान में घंटों जांच की़ सहायक के घर से निगरानी की टीम ने एक बक्शे में दस्तावेज व अन्य सामान जब्त किया़

जिला मुख्यालय में भू-अर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव से भी पूछताछ की गयी़ उनके सरकारी आवास पर भी टीम गयी़ टीम ने कोडरमा स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा व एक्सिस बैंक की शाखा में भी छापेमारी कर जानकारी ली़ पूरा मामला रेलवे लाइन बिछाने में जा रही जमीन के बदले दिये जानेवाले मुआवजे में लाखों का कमीशन लेने का है़ कमीशन की राशि चार से पांच करोड़ बतायी जा रही है, जो मिलीभगत कर लाभुकों के खाते से सीधे ले ली गयी.

क्या है मामला : निगरानी के इंस्पेक्टर इंदु भूषण ओझा ने बताया कि कोडरमा से हजारीबाग तक बनी रेल लाइन (जो बरकाकाना होते हुए रांची को जोड़ेगी) में चंदवारा मौजा के कुछ जमीन मालिकों की जमीन अधिगृहीत की गयी है़ करीब 52 एकड़ जमीन का मुआवजा देने के नाम पर लाखों रुपये कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए निगरानी को शिकायत मिली थी़

चंदवारा की ही सुषमा देवी व अन्य सात-आठ लोगों ने इस संबंध में शिकायत की, तो ब्यूरो ने मामला (कांड संख्या 71/15) दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी़ इसमें नवलेश कुमार के साथ बीओआइ के शाखा प्रबंधक व बैंक के कुछ कर्मियों को आरोपी बनाया गया है़ कुछ तथ्य सामने आने के बाद छापामारी की गयी़ टीम ने बताया कि मुआवजा राशि देने के बदले 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन मांगा जाता था.

छह सदस्यीय टीम ने की छापामारी : निगरानी की टीम पिछले कई दिनों से पूरे मामले पर नजर रखे हुए थी़ गुरुवार को सुबह में छापामारी हुई़ टीम का नेतृत्व डीएसपी प्राण रंजन, सुरेंद्र सलकर कर रहे थे़ टीम में चार इंस्पेक्टर इंदु भूषण ओझा, कलामउद्दीन खान, इंद्रदेव राम व विजय कांत सिंह भी शामिल थे़

बैंक से सीधे निकाल लेते थे कमीशन की राशि

बताया जाता है कि मुआवजा देने के नाम पर लाखों रुपये का कमीशन लाभुक के जरिये नहीं लिया जाता था, बल्कि बैंक से यह राशि सीधे निकाल ली जाती थी़

निगरानी के इंस्पेक्टर ने बताया कि लाभुक से संबंधित पैसा निकासी का फाॅर्म पहले भर कर रखा जाता था और बैंक अधिकारी व कर्मी की मिलीभगत से जैसे ही मुआवजा लाभुक के खाते में आता था, उसे निकाल लिया जाता था़ टीम ने बीओआइ शाखा में भी जांच की, पर यहां लिंक नहीं होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी़ जांच के क्रम में एक्सीस बैंक का भी नाम आने पर टीम वहां भी पहुंची व जानकारी ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें