Advertisement
शॉट पुट जूनियर वर्ग में रितेश प्रथम
सैनिक स्कूल तिलैया में एथलेटिक मीट जारी कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे पांच दिवसीय एथलेटिक मीट में बीती शाम ब्राउंड जंप फाइनल जूनियर वर्ग में आर्यभट्ट हाउस के दीपक कुमार पहले, विक्रम हाउस के संजीव कुमार दूसरे व राजगीर हाउस के विवेक कुमार ने तीसरे स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो फाइनल प्रतियोगिता सीनियर […]
सैनिक स्कूल तिलैया में एथलेटिक मीट जारी
कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में चल रहे पांच दिवसीय एथलेटिक मीट में बीती शाम ब्राउंड जंप फाइनल जूनियर वर्ग में आर्यभट्ट हाउस के दीपक कुमार पहले, विक्रम हाउस के संजीव कुमार दूसरे व राजगीर हाउस के विवेक कुमार ने तीसरे स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो फाइनल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मौर्या हाउस के पवन कुमार ने पहला, राजगीर हाउस के अक्षय अंशु दूसरा व कुंवर सिंह हाउस के सुमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़
सोमवार की सुबह हुई शॉट पुट फाइनल में जूनियर वर्ग से मौर्या हाउस के रितेश कुमार ने पहला, नालंदा हाउस के शौर्य प्रताप दूसरा, मगध हाउस के प्रिंस कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़
रिले फाइनल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से राजगीर हाउस के कुंदन ने पहला, कुंवर सिंह हाउस के एकलव्य ने दूसरा तथा नालंदा हाउस के उदय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ डिसकस थ्रो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से विक्रम हाउस के कन्हाय कुमार ने पहला, मौर्या हाउस के विष्णुकांत ने दूसरा व गौतम हाउस के गौरव कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़
हाई जंप फाइनल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से मौर्या हाउस के अभिजीत कुमार ने पहला, आर्यभट्ट हाउस के राहुल कुमार ने दूसरा व कुंवर सिंह हाउस के सागर कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया़ सफल कैडेटों को प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले़ कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्कावड्रन लीडर शमीम अख्तर, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश, प्रभारी शिक्षक सरफराज अख्तर ने बधाई दी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement