महिला की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
कोडरमा बाजार : महावीर मुहल्ला निवासी 63 वर्षीय राजकुमारी देवी (पति तालेश्वर सिंह) की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने महावीर मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय राजकुमार सिन्हा उर्फ राजा उर्फ टिकरा (पिता कृष्ण मुरारी) को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद हुई है. उक्त जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में दी.
एसपी ने बताया कि राजा ने हत्या की बात स्वीकारते हुए कहा कि राजकुमारी देवी हमेशा उसे चोर कहती थी़ इससे उसे चिढ़ लगती थी. घटना वाले दिन भी महिला ने उसे चोर कह कर बुलाया था़
इस कारण उसने महिला की हत्या उसी की कुल्हाड़ी कर दी़ एसपी ने बताया कि घटना के बाद युवक के टी शर्ट, जैकेट व हाथ में खून लग गया. उसने टी शर्ट को निकाल मंदिर के पास फेंक दिया और राजा तालाब में जाकर हाथ धो लिया. घर जाकर गंजी भी बदल ली और इसके बाद नाम सामने आने पर जयनगर रेलवे लाइन की तरफ भाग कर छिप गया. दूसरे दिन धनबाद भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.