12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गयी

जयनगर : स्वयंसेवी संस्था समर्पण की ओर से गरचांच में हुसैन किसान क्लब के सदस्यों के साथ एक्सपर्ट मीट का आयोजन किया गया. कृषि विशेषज्ञ सुरेंद्र राम ने कहा कि किसान क्लब अपने किसान बंधुओं को बहुधंधी बनाने के लिए कयी योजनाओं का लाभ दिलवा सकता है. उन्होंने सिंचाई की योजना, बीज बैंक, भंडारण, पशुपालन, […]

जयनगर : स्वयंसेवी संस्था समर्पण की ओर से गरचांच में हुसैन किसान क्लब के सदस्यों के साथ एक्सपर्ट मीट का आयोजन किया गया. कृषि विशेषज्ञ सुरेंद्र राम ने कहा कि किसान क्लब अपने किसान बंधुओं को बहुधंधी बनाने के लिए कयी योजनाओं का लाभ दिलवा सकता है.

उन्होंने सिंचाई की योजना, बीज बैंक, भंडारण, पशुपालन, डेयरी, बागवानी, मछली पालन, लाह की खेती, तस्सर किसान क्रेडिट कार्ड, एनआरएलएम, कृषि उपकरण बैंक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जेएलजी, कृषि विज्ञान केंद्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

संस्था के उत्प्रेरक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को कृषि और ग्रामीण विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. इसके लिए ही प्रत्येक राजस्व गांवों में एक किसान क्लब का गठन किया जा रहा है,जहां किसानों को एक मंच मिलता है. उन्होंने कहा कि किसान क्लब अपने गांव के विकास के लिए सरकार की विभिन्न एजेंसियों, विभागों, बैंकों तथा गैर सरकारी संस्थाओं आदि से मदद ले सकता है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के सचिव अजमल अंसारी, अहमद हुसैन, महावीर राणा, हमीद मियां, समीम अहमद, सुलेमान अंसारी, अकरम अंसारी, अब्दूल मजीद, अफजल हुसैन, जेनब खातून, फरहद, मेमुना खातून, मंसूर आलम, सलमा खातून व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें