Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह पर बनेगी फिल्म
झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया के युवक रिक्की मिश्रा ने फिल्म की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की है. रिक्की ने बिहार राज्य के जमुई जिले के भौंर गांव के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी की है. मंगलवार को होटल एम आर में आयोजित प्रेस वार्ता में […]
झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया के युवक रिक्की मिश्रा ने फिल्म की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की है. रिक्की ने बिहार राज्य के जमुई जिले के भौंर गांव के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी श्रीकृष्ण सिंह के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी की है.
मंगलवार को होटल एम आर में आयोजित प्रेस वार्ता में रिक्की मिश्रा ने बताया कि श्रीकृष्ण सिंह का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के बीच कहीं गुम सा होता जा रहा है़ उनके नाम को आगे लाने व नयी पीढ़ी को उनके बारे में बताने के लिए क्रिस्टो सिंह नामक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है.
इस फिल्म के प्रोड्यूसर राजहंस कुमार व श्रीकृष्ण सिंह के पोते अमित सिंह हैं. उन्होंने बताया कि इनके जीवन की जानकारी के लिए हमारी टीम वर्ष 2011 के दिसंबर से लगी हुई थी.
छह माह पूर्व हमलोग इसमें सफल हो पाये. श्रीकृष्ण सिंह को ब्रिटिश सरकार क्रिस्टो सिंह के नाम से जानती थी तथा उस समय ब्रिटिश सरकार के द्वारा उन्हें इनामी घोषित किया गया था.
श्रीकृष्ण सिंह को पकड़वाने वाले को ब्रिटिश सरकार ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. काकोरी कांड की तरह जमुई में भी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बगावत हुई थी़ उसे इस फिल्म के जरिए सामने लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बिहार व झारखंड राज्य में होगी. साथ ही फिल्म के अधिकतर कलाकार इन्हीं दो राज्यों से लिये जायेंगे.
मौके पर मौजूद सीडी स्कूल के संगीत शिक्षक सुनील देवनाथ ने बताया कि रिक्की मिश्रा उनका छात्र रहा है. मुझे खुशी है कि उसने फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाने की कोशिश की है. इस अवसर पर पूर्व जिप अध्यक्ष महेश राय, डीएसपी अविनाश कुमार, रश्मि प्रवीण वर्णवाल, प्रवीण वर्णवाल, राजेश भदानी, विजय शुक्ला, सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement