27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए आंदोलन करेंगे ग्रामीण

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित हुए कंद्रपडीह के ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई़ राजू साव ने कहा कि प्लांट की आधारशिला रखे जाने के समय से आज तक डीवीसी प्रबंधन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विस्थापितों के हक लिए बनी समिति व मोरचा ने कंद्रपडीह के ग्रामीणों को छलने का काम किया है और […]

जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित हुए कंद्रपडीह के ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई़ राजू साव ने कहा कि प्लांट की आधारशिला रखे जाने के समय से आज तक डीवीसी प्रबंधन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विस्थापितों के हक लिए बनी समिति व मोरचा ने कंद्रपडीह के ग्रामीणों को छलने का काम किया है और विस्थापित आज भी वहीं खड़े हैं, जहां कल खड़े थे. मगर अब ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
सुरेश वर्णवाल ने कहा कि अब तक जो भी समिति बनी, उसके पदाधिकारियों ने कंद्रपडीह के विस्थापितों से जिंदाबाद व मुर्दाबाद का नारा लगवा कर अपना उल्लू सीधा किया है. हमारा हक मारने का काम किया है.
मगर अब ऐसा नहीं चलेगा. संजय साव ने कहा कि विद्युत उत्पादन के लिए प्लांट में कोयला कंद्रपडीह स्थित रेलमार्ग से जाता है. मगर हमें हमारा हक और अधिकार नहीं दिया जा रहा है. इस गांव में डीवीसी द्वारा पानी बिजली, सड़क, सिंचाई, रोजगार जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. इसे पाने का एकमात्र उपाय आंदोलन है. निर्णय लिया गया कि पहले डीवीसी प्रबंधन को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जायेगा.
उस पर अमल नहीं हुआ, तो गेट नंबर दो पर धरना दिया जायेगा. फिर भी हमारी मांगें नहीं मानी गयी, तो कोयला ले जाने वाली मालगाड़ी का अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में पूर्व मुखिया बद्री वर्णवाल, नागेश्वर साव, ब्रह्मदेव शर्मा, पप्पू साव, अलख निरंजन साव, अजय यादव, राजकुमार मंडल, रवींद्र राणा, विजय साव, चंद्रदेव साव, विनोद साव, फुलेश्वर साव, रामजी साव, संतोष मंडल, दीपक साव आदि मौजूद थे. संचालन राजकुमार साव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें