23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 मुखिया में 13 नये चेहरे

जयनगर : पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद प्रखंड की कुल 23 पंचायत में 13 नये चेहरे सामने आये हैं, जबकि 11 पुराने चेहरे बरकरार रहे. इस 23 में 13 महिला मुखिया भी शामिल हैं. नये चेहरे में तमाय पंचायत से लक्ष्मण यादव, करियावां से बाला लखेंद्र पासवान, ककरचोली से अर्चना कुमारी, जयनगर पूर्वी […]

जयनगर : पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद प्रखंड की कुल 23 पंचायत में 13 नये चेहरे सामने आये हैं, जबकि 11 पुराने चेहरे बरकरार रहे. इस 23 में 13 महिला मुखिया भी शामिल हैं.
नये चेहरे में तमाय पंचायत से लक्ष्मण यादव, करियावां से बाला लखेंद्र पासवान, ककरचोली से अर्चना कुमारी, जयनगर पूर्वी से अजमेरी खातून, डंडाडीह से अशोक यादव, नईटांड़ से कौशर प्रवीण, रूपायडीह से देवकी देवी, बेको से भीम कुमार यादव, तैतरोन से बबीता देवी, कटिया से हिंद किशोर यादव, योगियाटिल्ला से सीता देवी व कटहाडीह से मो सहजाद आलम नये मुखिया बने हैं.
दूसरी बार मुखिया बननेवालों में हिरोडीह से सुरेंद्र प्र यादव, कंद्रपडीह से फुलमंती देवी, चेहाल से अंजू देवी, सतडीहा से सरिता देवी, जयनगर पश्चिमी से बैजनाथ प्र रजक, तिलोकरी से उर्मिला देवी, खरियोडीह से बसंती देवी, पिपचो से उषा देवी, गोहाल से आशा देवी व गडगी से लाखपत यादव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें