27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने दिये जांच के आदेश

– विकाश – मरकच्चो बीडीओ पर सोलर प्लेट खरीद में गड़बड़ी का आरोप कोडरमा : मरकच्चो के बीडीओ सह सीओ हीरा कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं. प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी की शिकायत पर डीडीसी आभा कांशी ने जांच का आदेश भी जारी कर दिया है. बीडीओ पर सोलर प्लेट की खरीदारी में अनियमितता बरतने […]

– विकाश –

मरकच्चो बीडीओ पर सोलर प्लेट खरीद में गड़बड़ी का आरोप

कोडरमा : मरकच्चो के बीडीओ सह सीओ हीरा कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं. प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी की शिकायत पर डीडीसी आभा कांशी ने जांच का आदेश भी जारी कर दिया है. बीडीओ पर सोलर प्लेट की खरीदारी में अनियमितता बरतने का आरोप है.

प्रखंड प्रमुख ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें पंचायती राज के अधिकारों के हनन की बात कही गयी है. डीसी डॉ प्रवीण शंकर ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो इसकी प्रशासनिक स्तर पर जांच करायी जायेगी.

मामला 16 लाख के सोलर प्लेट की खरीदारी का है. बाद में इसकी चोरी होने से मामला और गंभीर हो गया है.

प्रमुख सुनीता देवी ने अपने पत्रांक नंबर 142 दिनांक 7-10-13 से डीसी को अवगत कराया कि सोलर प्लेट की खरीदारी से पहले न तो उनकी राय ली गई और न ही राशि की निकासी के लिए उनसे अनुमोदन करवाया गया. नियमत: क्रय समिति का गठन कर प्रमुख का अनुमोदन अनिवार्य है. प्रमुख का यह भी आरोप है कि उनके अधिकारों का हनन करते हुए बीडीओ ने अपनी मरजी के मुताबिक रांची से प्लेट की खरीदारी की.

इस शिकायत पत्र की कॉपी पंचायती राज सचिव, निर्देशक ग्रामीण विकास विभाग के अलावा उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त को भी भेजी गयी थी. इस शिकायत के सार्वजनिक होने के ठीक कुछ दिनों बाद मरकच्चो बीडीओ की ओर से थाने में 70 सोलर प्लेट व बैटरी प्रखंड परिसर से चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया गया. थाना में यह मामला 18-10-13 को कांड संख्या 203 के रूप में दर्ज है.

मामले में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया, जबकि उस समय यह सवाल खड़ा हुआ कि जब कार्यालय का ताला टूटा ही नहीं, तो चोरी कैसे हो गयी. कांड के सूचक का कहना है कि कार्यालय में दूसरा ताला लगा हुआ है.

अधिकारी कर रहे अधिकारों का हनन (प्रमुख) प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि खरीदारी से पहले जानकारी नहीं देना पंचायती राज को मिले अधिकारों का हनन है. उन्होंने कहा कि जनता की ओर से चुने गए प्रतिनिधि को दरकिनार कर अधिकारी फैसला ले रहे हैं. ऐसे में गड़बड़ी सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें