मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के सिंगपुर क्रशर मंडी स्थित एक क्रशर के पास बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद की. शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
सिंगपुर क्रशर मंडी में कोडरमा के महावीर मुहल्ला निवासी पंकज सिंह का क्रशर है. उक्त क्रशर महीनों से बंद पड़ा है. इसकी देखरेख के लिए मुंशी बुधवार को सुबह नौ बजे जैसे ही पहुंचा, उसे कुछ दुर्गंध का आभास हुआ.
उसने इधर-उधर देखा तो क्रशर के किनारे बैंकर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा था़ उसने तुरंत इसकी सूचना क्रशर मालि पंकज को दी. पंकज ने नवलशाही थाना प्रभारी नरेश कुमार को सूचित किया. सूचना पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक आरएन राम पुलिस बल के साथ पहुंचे व क्षत विक्षत शव को कब्जे में ले लिया. शव को देख कर एेसा प्रतीत हो रहा था कि 15-20 दिन पूर्व हत्या करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है. शव की शिनाख्त की जा रही है़