28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद सदस्य की छह सीटों के रिजल्ट घोषित

कोडरमा : कोडरमा जिले में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन जिला परिषद की छह सीटों के परिणाम घाेषित कर दिये गये. अन्य चार सीटों की मतगणना मंगलवार शाम तक चलने की संभावना है. सोमवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए कोडरमा पांच से अमिता यादव […]

कोडरमा : कोडरमा जिले में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन जिला परिषद की छह सीटों के परिणाम घाेषित कर दिये गये. अन्य चार सीटों की मतगणना मंगलवार शाम तक चलने की संभावना है.
सोमवार को जिला परिषद सदस्य पद के लिए कोडरमा पांच से अमिता यादव 3972 मत लाकर विजेता रही. उनके निकटतम प्रतिदंद्वी हेमलता देवी को 3212 मत मिले. मताें का अंतर 760 रहा. वहीं चंदवारा भाग संख्या 6 से अमृता सिंह जिप सदस्य निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने अपने प्रतिदंद्वी नितू यादव को 41 मताें से हराया. अमृता सिंह को 4214, तो नीतू यादव को 4173 मत मिले. जयनगर भाग संख्या 8 से निर्मला देवी जिप सदस्य निर्वाचित हुई. उन्होंने मीना देवी को 1818 मत से हराया. निर्मला देवी को कुल 6428, तो मीना देवी को 4610 मत मिले.
मरकच्चो भाग संख्या 11 में राजकुमार यादव ने रिकॉर्ड 4798 मतों से विजयी बने. उन्होंने 10318 वोट मत प्राप्त किये. उनके निकटतम प्रतिदंद्वी झाविमो जिलाध्यक्ष बेदू साव को 5520 मत मिले. देर शाम डोमचांच भाग 2 व सतगावां की जिला परिषद सीट के िरजल्ट िनकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें