कोडरमा बाजार : कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने पिछड़ी जातियों को उनका हक और अधिकार दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संविधान द्वारा पिछड़ी जातियों को दिये गये हक व अधिकार को भी राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने छीनने का काम किया है. इसके लिए कांग्रेस (ओबीसी संगठन) ढाई वर्षो से आंदोलनरत है, मगर इस दिशा में सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है.
धरना को नारायण वर्णवाल, भोला राम, रामचंद्र राम, तुलसी मोदी, शंकर यादव,मनोज सहाय पिंकू आदि ने संबोधित किया. इस मौके पर मनोज कुमार राम, गणोश राम, दामोदर राम, विक्की कुमार, रामेश्वर राम, भागीरथ कुमार पासवान, विजय पोद्दार, दिनेश चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
धरना के उपरांत सात सूत्री मांगों का स्मार पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया. धरना की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने की.