झुमरीतिलैया : गुरुनानक जयंती को लेकर सोमवार को स्थानीय गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा से निकल कर शहर का भ्रमण करते हुए भैराइच बिल्डिंग स्थित गुरुद्वारा से वापस होकर फिर गुरुसिंह सभा पहुंच कर समाप्त हुई.
गुरुनानक जयंती को लेकर पिछले कई दिनों से गुरुसिंह सभा अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. 15 को नगर कीर्तन निकाली जायेगी. जिसमें भारी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल होंगे. प्रभात फेरी में सोनू भाटिया, किशोर भाटिया, पुरुषोत्तम सलूजा, सोनू भाटिया, रम्मी भाटिया, महेंद्र सिंह भाटिया, राजू छाबड़ा, प्रदीप छाबड़ा, कीर्तन सिंह, बलवीर सिंह भाटिया, दर्शन सिंह, राजू आदि शामिल थे.