65 वां गोपाष्टमी मेला शुरू गोवंश की रक्षा करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व 19कोडपी32गौशाला परिसर में स्थापित मूर्ति.19कोडपी35गाय को गुड़ खिलाती इनर व्हील की सदस्य.19कोडपी36गोपाष्टमी मेला का उदघाटन करते जिप अध्यक्ष महेश राय, नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयाकोडरमा गोशाला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को 65वें गोपाष्टमी मेला शुरू हुआ़ मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष महेश राय व विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव व महेंद्र वर्मा ने मेला का उदघाटन किया़ अतिथियों ने कहा कि गोशाला कोडरमा का गौरव है. गोवंश की रक्षा करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व बनता है. इस मौके पर गो ग्रास डब्बा में दान देने के लिए गौरीशंकर पचिसिया, सत्यनारायण सर्राफ, पवन चौधरी, प्रदीप खाटुवाला और अरविंद मिश्रा को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में दीनदयाल केडिया, श्यामसुंदर सिंघानिया, छोटेलाल सिंह व मधुसूदन दारुका ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न दिया. धन्यवाद ज्ञापन संजय अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम का संचालन सृष्टि सौम्या ने किया. रेखचंद जैन ने गणेश वंदना की और डीपीएस की छात्राओं ने स्वागत नृत्य किया़ गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने स्वागत भाषण दिया़ वहीं प्रदीप खाटुवाला, मुरारी कुमार, रामरतन महर्षि व सुरेश जैन ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर वार्ड पार्षद बसंत सिंह, घनश्याम तुरी, रुपेश सिन्हा, बलराम यादव, गौशला समिति से गणेश स्वर्णकार, महेश दारुका, छोटे सरकार आदि थे. मूर्तियांं बनीं आकर्षण का केंद्रगोशाला मेला में राजा मोरध्वज, नशा विरोधी, श्रवण कुमार द्वारा अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर ले जाना, श्रवण कुमार का वध, समुद्र मंथन, राम दरबार, गायत्री माता व गणेश पूजा पर आधरित मूर्तियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. कवि सम्मेलन आजगोशाला परिसर में 20 नवंबर को शाम सात बजे से हास्य कवि सम्मेलन होगा. इसमें सब चौनल पर प्रसारित कार्यक्रम वाह वाह क्या बात है में शिरकत करनेवाले कवियों की टोली अपनी प्रस्तुति देगी.
BREAKING NEWS
65 वां गोपाष्टमी मेला शुरू
65 वां गोपाष्टमी मेला शुरू गोवंश की रक्षा करना हर व्यक्ति का सामाजिक दायित्व 19कोडपी32गौशाला परिसर में स्थापित मूर्ति.19कोडपी35गाय को गुड़ खिलाती इनर व्हील की सदस्य.19कोडपी36गोपाष्टमी मेला का उदघाटन करते जिप अध्यक्ष महेश राय, नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैयाकोडरमा गोशाला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को 65वें गोपाष्टमी मेला शुरू हुआ़ मुख्य अतिथि जिप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement