Advertisement
तिलैया से लापता लड़की पटना से मिली
झुमरीतिलैया : तीन-चार दिन पूर्व झुमरीतिलैया से लापता लड़की पटना से बरामद हुई़ इस संबंध में चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो निवासी महेश साव पिता चुरामन साव ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया था़ दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री झुमरीतिलैया देवी मंडप रोड वार्ड नंबर 23 में किराये […]
झुमरीतिलैया : तीन-चार दिन पूर्व झुमरीतिलैया से लापता लड़की पटना से बरामद हुई़ इस संबंध में चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो निवासी महेश साव पिता चुरामन साव ने तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया था़
दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री झुमरीतिलैया देवी मंडप रोड वार्ड नंबर 23 में किराये के एक मकान में रह कर पढ़ाई कर रही थी. तीन नवंबर की सुबह वह ट्यूशन पढ़ने निकली. मगर समय पर वापस नहीं लौटी. उसी रात एक बजे उनकी पहचान की एक महिला सावित्री देवी ने उन्हें बताया कि आपकी बेटी को मैंने रात में कोडरमा स्टेशन पर पांच लोगों के साथ देखा था़ उक्त लोग हटिया-पटना एक्सप्रेस में सवार हुए हैं.
इसके बाद मैं पटना के लिए रवाना हुआ और दूसरे दिन सुबह पांच बजे पटना स्टेशन पर पहुंचा, तो देखा कि रोहित कुमार पिता किशुन साव, उसकी चाची चिंता देवी पति खेमन साव, किशुन साव पिता जीवन साव, उसकी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति सभी चंदवारा क्षेत्र के भोंडो निवासी के साथ उनकी पुत्री भी थी.
उन चारों की नजर जब मुझ पर पड़ी, तो वे मेरी पुत्री को छोड़ कर भाग निकले़ श्री साव ने आरोप लगाया है कि वे लोग उनकी पुत्री को जबरन मुंबई ले जा रहे थे. रोहित उसकी पुत्री के साथ जबरन शादी करना चाहता था. इस संबंध में तिलैया थाना में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement