22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…भयमुक्त व नष्पिक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार : एसपी

अोके…भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार : एसपी5कोडपी28प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने मासिक प्रेस वार्ता की. इस दौरान बीते माह घटित विभिन्न घटनाओं तथा पुलिस द्वारा कई कांडों के उद्भेदन की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि सितंबर […]

अोके…भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार : एसपी5कोडपी28प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने मासिक प्रेस वार्ता की. इस दौरान बीते माह घटित विभिन्न घटनाओं तथा पुलिस द्वारा कई कांडों के उद्भेदन की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि सितंबर माह में दो हत्या, एक डकैती, दो उच्च पथ लूट, एक गृह भेदन और 16 चोरी के मामले विभिन्न थाना में दर्ज किया गया. जबकि अक्तूबर में तीन हत्या, एक लूट, एक उच्च पथ लूट, छह गृह भेदन व चोरी के 13 मामले दर्ज किये गये. इसमें से पुलिस को कई महत्वपूर्ण मामलों में सफलता मिली. अक्तूबर माह में विभिन्न कांडों के 52 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गयी. एसपी ने बताया कि पिछले दो माह में कोडरमा में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. इसमें जिले वासियों की अहम भूमिका है. पंचायत चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस जिले में निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर तैयार है. चुनाव में किसी प्रकार का विध्न न हो, इसके लिए अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन छापामारी की जा रही है. जिले में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर जिले की सीमा व क्षेत्रों की सघन जांच की जा रही है. साथ ही उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अब तक 267 व्यक्तियों पर दंड प्रक्रिया की संहिता धारा 107, 116 के तहत कार्रवाई की गयी. 21 लाइसेंस धारियों के शस्त्रों को जमा किया गया. बाकी अन्य बचे व्यक्तियों को शस्त्रों को जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है. पंचायत चुनाव को लेकर अति संवेदनशील बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया. चुनाव में धन-बल के जरिये चुनाव को प्रभावित नहीं किया जाये, इसके लिए एसएसटी व फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है, जो इन चीजों पर निगाह रखेंगे. मौके पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें