चार घंटे रांची–पटना मार्ग पर यातायात ठप
चंदवारा (कोडरमा) : प्रभारी सीओ ओमप्रकाश मंडल के घटनास्थल पर नहीं आने व उनके रवैये के विरोध में विधायक उमाशंकर अकेले के नेतृत्व में लोगों ने गुरुवार को चंदवारा थाना के सामने चार घंटे तक रांची–पटना मार्ग चार घंटे जाम रखा. सुबह नौ बजे लोग सड़क पर उतर आये. वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
घंटों जाम रहने से यात्री बेहाल नजर आये. स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे. दोपहर 1.30 बजे जिला मजिस्ट्रेट सह कार्यपालक दंडाधिकारी सुदर्शन मुमरू के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. विधायक ने प्रशासन की ओर से मृतक के पिता सोहर महतो व बेला निवासी मृतक शहादत अंसारी के बड़े भाई मो इशाक को पांच हजार रुपये नकद मुआवजा के तौर पर दिया.
बुधवार की रात तितिरचांच मोड़ के निकट दो मोटरसाइकिल की टक्कर में शहादत अंसारी व राजकुमार प्रसाद की मौत हो गयी थी. विधायक ने फोन कर प्रभारी सीओ को मौके पर बुलाया, तो सीओ ने कहा कि अभी नहीं आ सकते.
विधानसभा में उठेगा मामला : विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे हैं. इसे वह विधानसभा में उठायेंगे. जिला अध्यक्ष प्रकाश राम ने सीओ को चंदवारा से हटाने का एक लिखित आवेदन कार्यपालक दंडाधिकारी को दिया है.