कोडरमा बाजार : सतगांवा प्रखंड की सहियाओं ने बुधवार को सिविल सजर्न का घेराव किया. सिविल सजर्न के खिलाफ नारेबाजी की. सहियाओं का आरोप है कि उन्हें 10 महीने से जेएसवाइ, टीकाकरण, टीबी, मलेरिया जांच समेत किसी भी योजनाओं की प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी है. सहिया साथियों, बीटीटी व लाभुक माता को भी किसी प्रकार की प्रोत्साहन राशि कई माह से नहीं दी गयी.
सहियाओं ने कहा कि बार–बार सतगांवा के लेखापाल नवीन कुमार द्वारा आश्वासन दिया जाता है. सहियाओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अवधि में ही प्रोत्साहन राशि दी जानी है. इसके बावजूद उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. घेराव का नेतृत्व राज्य प्रशिक्षक दल के असीम सरकार, बीटीटी दिनेश चौधरी, रीता कुमारी व बबीता कुमारी ने किया.
इसका समर्थन माकपा के प्रभारी जिला सचिव महेश भारती व पीवाइएफआइ के सुरेंद्र राम ने भी किया. लगभग डेढ़ घंटे तक सिविल सजर्न सहियाओं से घिरे रहे. उन्होंने तीन दिन के अंदर बकाया प्रोत्साहन राशि के भुगतान का आश्वासन दिया. मौके पर डीपीएम विजय कुमार भी थे.