कोडरमा बाजार : जिला स्थापना समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चार पारा शिक्षकों की पुनरबहाली व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की चार शिक्षिकाओं की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया. नवीन कुमार पांडेय, महेश प्रसाद शर्मा, नरेश यादव व राजेंद्र प्रसाद पारा शिक्षक के रूप में बहाल होंगे.
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त पारा शिक्षकों की सेवा वर्ष 2005-06 में दूसरे जिले के आवासीय प्रमाण पत्र पर बहाल होने के आरोप में समाप्त कर दी गयी थी. बाद में मामले को लेकर चारों ने उपायुक्त न्यायालय में गुहार लगायी थी. डीसी डॉ प्रवीण शंकर ने डीएसइ को निर्देश दिया कि उक्त चारों पारा शिक्षकों को गाइड लाइन के आधार पर बहाल किया जाये और उसी विद्यालय में पदस्थापित किया जाये.
वहीं जयनगर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की मंजू कुमारी, वीणा कुमारी व मरकच्चो कस्तूरबा विद्यालय की आशा देवी व वीभा देवी की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया. ज्ञात हो कि उक्त चारों पर पूर्व में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. बैठक में एसडीओ सुनील कुमार, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, एडीपीओ नलिनी रंजन, राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के मनोज दांगी आदि मौजूद थे.