झुमरीतिलैया : चलती ट्रेन से कूदने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र के सहाना रोड छोटकीबागी निवासी 28 वर्षीय अमृता माथुर (पिता स्व गनौरी प्रसाद) शुक्रवार की रात कोडरमा स्टेशन पर भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने आयी थी. उक्त ट्रेन के पहले हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस टेक्निकल कारण से कोडरमा स्टेशन पर रुक गयी.
अमृता, उसका भाई व दो अन्य लोग हावड़ा राजधानी को भुवनेश्वर राजधानी समझकर उसपर सवार हो गये. इस बीच ट्रेन खुल गयी. ट्रेन में उन्हें पता चला की उक्त ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस नहीं है. इतना जानते ही उतरने के ख्याल से सभी बारी-बारी ट्रेन से कूदने लगे. अमृता भी ट्रेन से कूदने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गयी. जीआरपी ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भरती कराया. अमृता दिल्ली में काम करती है. वह दिल्ली जाने के लिए निकली थी.