18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ही कर सकता है राज्य का विकास

झुमरीतिलैया : जदयू ही झारखंड का विकास कर सकता है. आनेवाला समय झारखंड में जदयू का है. जिस प्रकार नीतीश ने बिहार का कायाकल्प किया, उसी प्रकार जदयू ही झारखंड का समुचित विकास करेगा. उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजा पीटर ने गुरुवार को अग्रसेन भवन में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित […]

झुमरीतिलैया : जदयू ही झारखंड का विकास कर सकता है. आनेवाला समय झारखंड में जदयू का है. जिस प्रकार नीतीश ने बिहार का कायाकल्प किया, उसी प्रकार जदयू ही झारखंड का समुचित विकास करेगा.

उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक राजा पीटर ने गुरुवार को अग्रसेन भवन में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एकजुट होकर काम करने से सफलता अवश्य मिलती है.

राजा पीटर ने कहा कि राज्य को विकास के रास्ते पर लाने के लिए एकजुट होकर जदयू को जिताना होगा. वहीं प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी भय, भूख और भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं, जबकि वे अपने संसदीय क्षेत्र में ही कुछ भी विकास नहीं कर पाये हैं.

इनके संसदीय क्षेत्र का ही जयनगर का कुछ हिस्सा अभी भी बिजली से महरूम है. उनके क्षेत्र की सड़कें खराब है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी भगोड़ा हैं. जो अपने संसदीय क्षेत्र का ही विकास नहीं कर सकता, वो पूरे प्रदेश का क्या विकास करेगा.

वहीं युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. पहले लोग किताब लेकर स्कूलों में पढ़ने जाया करते थे. आज बच्चे थाली लेकर जाते हैं. सरकारी स्कूल के आठवां पास बच्चे अपना नाम तक नहीं लिख पाते, जबकि प्राइवेट स्कूल के बच्चे फर्राटेदार अंगरेजी बोलते हैं.

झारखंड में खनिज संपदा होने के बावजूद इन भ्रष्टाचारी नेताओं के कारण केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मांगने की आवश्यकता पड़ रही है. यही एक ऐसा राज्य है, जहां 123 नंबर लानेवाले को पास किया जाता है और 160 नंबर लानेवाले को फेल कर दिया जाता है. क्योंकि यहां टेबुल के नीचे लिफाफा की व्यवस्था है.

लिफाफा लेकर यहां कुछ भी किया जा सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने की. कार्यक्रम को प्रदेश प्रवक्ता सह कोडरमा लोकसभा प्रभारी श्रवण कुमार, श्री भगवान सिंह, सत्येंद्र कुमार यादव, मो इम्तियाज, कृष्णा सिंह घटवार, उपेंद्र सिंह, कुमकुम आर्या, अरुण सूद आदि ने संबोधित किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें