29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने नर्विाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की, मशविरे किये

उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की, मशविरे किये हेडलाइन…पत्रों की बिक्री व नामांकन 26 से फोटो – 19 कोडपी 3 बैठक में उपायुक्त छवि रंजन व अन्यत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर हुआ विमर्श प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारियों […]

उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की, मशविरे किये हेडलाइन…पत्रों की बिक्री व नामांकन 26 से फोटो – 19 कोडपी 3 बैठक में उपायुक्त छवि रंजन व अन्यत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर हुआ विमर्श प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता, पंसस प्रत्याशी के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ , मुखिया प्रत्याशी के लिए निर्वाची पदाधिकारी सीओ तथा वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ होंगे. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने अपने कार्यालयों में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के सहयोग से प्रत्याशियों का नामांकन का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए 26 अक्तूबर 2015 से नामांकन शुरू होगा और इसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू होगी. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत कागजात का अवलोकन गंभीरता से करें. किसी भी हाल में मामूली त्रुटि के कारण प्रत्याशियों का नामांकन रद्द न हो. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी घोषणा पत्र अवश्य सुपूर्द करेंगे. आरक्षित सीट से चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों से नामांकन के दौरान जाति प्रमाण पत्र अवश्य लें. नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ उनके प्रस्तावक व एक व्यक्ति ही अंदर जा सकते है. उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सभी प्रखंडों में एक एक हेल्प डेस्क बनाये जायेंगे. इस मौके पर डीसी के अलावे एसी मुकुंद दास, डीआरडीए निदेशक किरण बाला, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के अलावे सभी आरओ व एआरओ आदि मौजूद थे. चुनाव की तैयारी का जायजा लियासतगावां : पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में अब तक हुई तैयारी का जायजा लेने कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा व अभिषेक आनंद सतगावां अंचल व प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस मौके पर विजय कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें