कोडरमा. दुर्गा पूजा को लेकर झुमरीतिलैया शहर सहित पूरे जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया. पूजा को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गयी है. नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालु ने मांं कुष्मांडा की पूजा की. पूजा पंडालों के अलावा लोगों के घरों में भी नवरात्र का पाठ भी चल रहा है.
भजन कार्यक्रम
मरकच्चो :बंधन चौक के समीप दुर्गा मंडप के प्रागंण में कलश स्थापना के दिन से लगातार धार्मिक संगठन हनुमान संर्कीतन मंडली व श्री बालकृष्ण मंडली द्वारा भजन गाया जा रहा है़ मंडली के प्रमुख बबुनी सिंह व व्यास उपेंद्र सिंह मां दुर्गा पर आधारित भजन प्रस्तुत कर रहे हैं.