राजधानी एक्सप्रेस में घटिया व कम खाना परोसा गया
झुमरीतिलैया : भुवनेश्वर से नयी दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने घटिया व कम खाना देने का आरोप लगाते हुए सोमवार की रात कोडरमा स्टेशन पर हंगामा किया.
इस कारण राजधानी एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही. यात्री स्टेशन प्रबंधक को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ.
जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर से नयी दिल्ली जा रही रही राजधानी एक्सप्रेस सोमवार की रात करीब दस बजे कोडरमा स्टेशन पर पहुंची.
इसके बाद कई यात्री ट्रेन से उतर गये और घटिया व कम खाना देने की शिकायत की. यात्रियों का आरोप था कि रेलवे किराया के साथ ही खाना का पैसा भी पहले से ज्यादा ले रहा है, पर सुविधाओं में कटौती की जा रही है. हंगामा की सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारी केके ओझा व सीटीआइ सुमन कुमार खुद को बचाते नजर आये. यात्री स्टेशन प्रबंधक को बुलाने पर अड़े थे, लेकिन प्रबंधक नहीं आये. ऐसे में गाड़ी करीब 10 बजे से 10.52 बजे तक खड़ी रही.