खाद्य सुरक्षा बिल का उद्देश्य गरीबों को लाभ पहुंचाना : रंधीर सिंह जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कृषि मंत्री ने 20 लाभुकों के बीच अनाज व कार्ड का वितरण कियायोजना का लाभ जिले के 98 हजार लोगों को मिलेगा हेडिंग–एक भी गरीब भूखा नही रहेगा फोटो – 11 कोडपी 22कार्यक्रम का उदघाटन करते जिले के प्रभारी मंत्री रणधीर सिंहफोटो – 11 कोडपी 25संबोधित करते कृषि मंत्री रणधीर सिंहफोटो – 11 कोडपी 26लाभुक के बीच अनाज का वितरण करते प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रंधीर सिंहप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार जिले में रविवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के बीच कार्ड व अनाज वितरण की शुरुआत की गयी. इसको लेकर बाइपास रोड राजेंद्र चौक के नजदीक जिला प्रशासन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने 20 लाभुकों के बीच अनाज व कार्ड का वितरण किया. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज के दिन जय प्रकाश नारायण को याद करने का दिन है. इसी दिन सरकार ने गरीबों को लाभ देने की योजना की शुरुआत की है. जय प्रकाश नारायण का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसीलिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करते हुए गरीब व बीपीएल कार्डधारियों को योजना से जुड़कर लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ जिले के 98 हजार लोगों को मिलेगा. इसमें 17 हजार बीपीएल व 81 हजार पीएच हॉल्डर शामिल है. अंत्योदय अन्न योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारियों को प्रतिमाह 35 किलो अनाज एक रूपये की दर से मिलेगा. जबकि पीएच कार्डधारियों को प्रत्येक सदस्य के हिसाब से प्रतिमाह पांच किलो चावल ग्रामीण क्षेत्र में व शहरी क्षेत्र में दो किलो गेहू व तीन किलो चावल दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि लाभुक किसी भी हाल में अपना कार्ड डीलर के पास न रखे. कालाबाजारी होती है, तो अधिकारी के पास शिकायत करें. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी गरीब भूखा न रहे. इससे पहले उपायुक्त छवि रंजन ने स्वागत भाषण देते हुए लोक नायक जय प्रकाश नारायण को समाजवादी सोच का प्रतीक बताया. मौके पर डीडीसी के.के ठाकुर, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसी मुकुंद दास, डीआरडीए निदेशक किरण बाला, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, डीपीआरओ राहुल भारती, कमलेंद्र कुमार सिन्हा, बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, एमओ अखिलेश्वर प्रसाद, भाजपा नेता गोपाल कुमार गुतुल, छोटेलाल सिंह, राजेश पांडेय, पवन पांडेय, नवल सिंह आदि मौजूद थे. संचालन शिक्षक राम प्रवेश पांडेय ने किया. इन्हें मिला कार्ड व अनाज : पीडीएस दुकानदार बाबूलाल पांडेय की दुकान के लाभुकों के बीच मंत्री ने कार्ड व अनाज का वितरण किया. अंत्योदय अन्न योजना के तहत उर्मिला देवी, शारदा देवी, अबला देवी, चंद्रावती देवी, राम प्यारी देवी, मुनिया देवी, अरुणा देवी, गीता देवी, पार्वती देवी, रानी देवी, राजमनी देवी, उर्मिला देवी के अलाव पीएच होल्डर मंजू देवी, अनिता, गौरी, सुनीता, संध्या, तालेबर सिंह, फूलमणि देवी को कार्ड व अनाज दिया गया.
BREAKING NEWS
खाद्य सुरक्षा बिल का उद्देश्य गरीबों को लाभ पहुंचाना : रंधीर सिंह
खाद्य सुरक्षा बिल का उद्देश्य गरीबों को लाभ पहुंचाना : रंधीर सिंह जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कृषि मंत्री ने 20 लाभुकों के बीच अनाज व कार्ड का वितरण कियायोजना का लाभ जिले के 98 हजार लोगों को मिलेगा हेडिंग–एक भी गरीब भूखा नही रहेगा फोटो – 11 कोडपी 22कार्यक्रम का उदघाटन करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement