झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के कंप्यूटर दुकान में चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक मंगलवार को थाना परिसर से फरार हो गया. पुलिस उसे हवालात में बंद करने की तैयारी में थी, इसी बीच वह भाग निकला. उसके फरार होने की खबर जैसे ही पुलिस कर्मियों को मिली सभी हक्के–बक्के रह गये.
दो घंटे की तलाशी के बाद उक्त युवक को शहर के एक मकान से पकड़ा गया, तब पुलिसकर्मियों की जान में जान आयी. पुलिस ने कांड संख्या 308/13, धारा 379, 461 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर मार्केट में अवस्थित सूर्या कॉम्पलेक्स के इंफो सोल्यूशन के संचालक सुरेंद्र (पिता राम प्रसाद महतो) ने थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि 11 अक्तूबर को दिन के लगभग 1.30 बजे उनकी दुकान से किसी ने लैपटॉप की चोरी कर ली है. सीसी टीवी से पता चला कि चोरी में पीयूष चौधरी (पिता तुलसी चौधरी, गांधी स्कूल रोड) का हाथ है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर उक्त युवक को गिरफ्तार किया था.
पहले भी हो चुकी है मोबाइल चोरी : दुकान में पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है, पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. दुकान मालिक ने बताया है कि आठ अक्तूबर को भी दुकान में रखे एक मोबाइल सेट की चोरी बगल के दुकानदार अफरोज (पिता मुन्ना मियां) द्वारा कर ली गयी थी. दुकान में लगे सीसी टीवी से चोरी की पुष्टि हुई, तो अफरोज ने मोबाइल लौटा दिया.