Advertisement
लापरवाही : हाल सदर अस्पताल के शीत श्रृंखला कार्यालय का
कोडरमा : जिले में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर तो कोई नया काम नहीं हो रहा है, पर लाखों रुपये की लागत से खरीदी गये सामान जरूर जंग खा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सदर अस्पताल के शीत श्रृंखला कार्यालय का. यहां पांच वर्ष से ज्यादा समय से कई डीप फ्रीजर […]
कोडरमा : जिले में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर तो कोई नया काम नहीं हो रहा है, पर लाखों रुपये की लागत से खरीदी गये सामान जरूर जंग खा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है सदर अस्पताल के शीत श्रृंखला कार्यालय का.
यहां पांच वर्ष से ज्यादा समय से कई डीप फ्रीजर झाड़ी की शोभा बढ़ा रहे हैं. ये डीप फ्रीजर दिखने में तो पूरी तरह सही हैं, पर वर्षो से रखे होने के कारण इसमें जंग लग गये हैं. हालांकि शीत श्रृंखला कार्यालय में कार्यरत मनीष कुमार की मानें तो ये डीफ फ्रीजर खराब हैं, इसलिए इन्हें कार्यालय के पीछे रख दिया गया है.
शीत श्रृंखला कार्यालय के पीछे झाड़ी में सात बड़े डीप फ्रीजर रखे हैं. वहीं तीन बाहर रखे हुए हैं.शीत श्रृंखला में पूरे जिले का वैक्सीन खास कर पोलियो का वैक्सीन रखने के लिए डीफ फ्रीजर का इस्तेमाल होता है. डीप फ्रीजरों की खरीदारी रांची से करने के बाद एनआरएचएम के तहत जिले को मिले थे. इनमें जिले के वैक्सीन का स्टॉक रखा जाता है. यहां से विभिन्न प्रखंडों में भेजा जाता है. फिलहाल वैक्सीन कुछ अन्य फ्रीजर में रखे जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement