Advertisement
कुपोषित बच्चों को एमटीसी केंद्र भेजें : मृदुला
कोडरमा : महिला व बाल कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा बुधवार को कोडरमा पहुंची. स्थानीय परिसदन में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने महिला व बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कुपोषित बच्चों को चिह्न्ति कर एमटीसी सेंटर भेजने को कहा. उन्होंने आइसीडीएस, दहेज प्रताड़ना व बाल […]
कोडरमा : महिला व बाल कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा बुधवार को कोडरमा पहुंची. स्थानीय परिसदन में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने महिला व बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कुपोषित बच्चों को चिह्न्ति कर एमटीसी सेंटर भेजने को कहा.
उन्होंने आइसीडीएस, दहेज प्रताड़ना व बाल विवाह की स्थिति की जानकारी ली. बाल विवाह को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा. प्रधान सचिव ने कहा कि कोडरमा से बाल मजदूरों को बाहर ले जाने पर भी रोक लगायी जाये और इसके लिए हर प्रयास किये जायें. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों व स्टाफ की कमी सामने आयी है.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंकुरित चना व गुड़ देने की तैयारी की जा रही है. बैठक में उपायुक्त छवि रंजन, डीडीसी केके ठाकुर, डीएसडब्ल्यूओ गुंजन सिन्हा, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा, नरेंद्र सिंह, सीडब्ल्यूसी के सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement